- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तराखंड
- /
- Pithoragarh
- /
- उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में बादल फटने...
उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, तीन लोगों की मौत, आठ लापता
- तीन की मौत हो गई है और आठ लोग लापता
- पिथौरागढ़ के मदकोट गांव में फटा बादल
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने (Cloud burst) से कई घर तबाह हो गई। मदकोट गांव में रविवार रात बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग लापता हुए हैं। रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर मौजूद है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक यहां भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है।
3 people in the Madkot village lost their lives while 8 people from a neighbouring village are missing following a cloud burst. A rescue team is present at the spot: District Magistrate Pithoragarh V K Jogdande #Uttarakhand pic.twitter.com/bPQ1fAvjBl
— ANI (@ANI) July 20, 2020
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात हुई भारी बारिश के बाद यहां दो जगहों पर बादल फटने से तबाही मची। देखते ही देखते कई घर जमींदोज हो गए। वहीं राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण गोरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद मुनस्यारी में पांच घर पानी के बहाव में बह गए। पिथौरागढ़ के डीएम वीके जोगदंडे ने बताया, सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और इन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा।
Uttarakhand: 5 houses washed away in Munsyari after water level increased in the Gori river due to incessant rainfall. VK Jogdande, Pithoragarh DM says,"All affected families have been shifted to a safe place will be provided compensation. 30 more houses are in danger." (19.07) pic.twitter.com/SUXoZGhc3P
— ANI (@ANI) July 20, 2020
मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक राज्य में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, सोमवार को बहुत भारी बारिश के लिए "ऑरेंज" अलर्ट और मंगलवार को भारी बारिश के लिए "यलो अलर्ट" जारी किया गया है। राज्य के मैदानी भागों, कम ऊंची और मध्यम पहाड़ियों में अगले तीन दिनों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। 21 जुलाई से राज्य में बारिश में कमी आएगी।
Heavy to very heavy rainfall expected on 20th July in the state. There will be a decline in rainfall in the state from 21st July, weather expected to be dry from 23rd July. : Manmohan Singh, Director of IMD Shimla (19.06.20) pic.twitter.com/wyMMCXaG76
— ANI (@ANI) July 20, 2020
Created On :   20 July 2020 11:07 AM IST