- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- टीके का जश्न - फूटे पटाखे, झूमे...
टीके का जश्न - फूटे पटाखे, झूमे कर्मचारी
By - Bhaskar Hindi |21 Oct 2021 10:59 AM IST
आंकड़ा 100 करोड़ टीके का जश्न - फूटे पटाखे, झूमे कर्मचारी
डिजिटल डेस्क रीवा। देश में गुरूवार को कोविड वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 100 करोड़ पूरा होने पर यह दिन उत्सव के रूप में मनाया गया। इस उत्सव की खुशी रीवा में भी स्वास्थ्य अमले ने मनाई। टीकाकरण केन्द्र सिंधु भवन में गुब्बारे लगाए गए। रंगोली सजाई गई। लक्ष्य पूरा होते ही पटाखे फोड़े गए। बैंड की धुन पर स्टॉफ थिरकने लगा।
केट भी काटा
टीके का जश्न मनाने के दौरान सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा, डीपीएम अर्पिता सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर केट भी काटा गया।
Created On :   21 Oct 2021 4:29 PM IST
Tags
Next Story