- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली: चलित आजीविका फ्रेश दुकान...
सिंगरौली: चलित आजीविका फ्रेश दुकान के माध्यम से देवसर के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में घर-घर पहुंचाई जाएंगी सब्जियां
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लॉक देवसर में सब्जी एवं फलों की सुगमता एवं स्वच्छता की पहल पर चलित आजीविका फ्रेश दुकान के माध्यम से देवसर ब्लाक के लगभग दो दर्जन ग्रामो मे घर घर संब्जियो को पहुचाया जायेगा। आजीविका फ्रेश का संचालन देवसर ब्लाक के मंदाकिनी सामुदय स्तरीय संगठन (सीएलएफ) से जुड़े ग्राम संगठन धनहा के हंशराज स्व-सहायता समूह सदस्य इन्द्रकली कुशवाहा एवं संध्या स्व-सहायता समूह सदस्य प्रेमवती कुशवाहा द्वारा किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान आम जन समुदाय को कीटनाशक रहित हरी एवं ताजी सब्जियां एवं फलों के विक्रय के साथ घर पहुंच सेवा देना है। आजीविका फ्रेश के माध्यम से विकासखंड देवसर के करीब 20 से 25 ग्रामों में ताजी सब्जियां एवं फलों को घर-घर विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्द्रकली कुशवाहा एवं प्रेमवती कुशवाहा ने इस गतिविधि के बारे में विस्तार से बताया कि प्रतिदिन इस कार्य सभी खर्चों को निकालकर प्रतिदिन 500 से 700 रुपए तक की आय हो जाती है।
Created On :   27 Aug 2020 3:27 PM IST