- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow
- /
- खडे़ हो जाएंगे रोंगटे, UP में युवती...
खडे़ हो जाएंगे रोंगटे, UP में युवती को सरेराह पीटा, CCTV में कैद पूरी घटना
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:12 AM IST
खडे़ हो जाएंगे रोंगटे, UP में युवती को सरेराह पीटा, CCTV में कैद पूरी घटना
टीम डिजिटल, लखनऊ. योगी सरकार महिला सुरक्षा के लिए नए नए प्रयोग कर रही है लेकिन महिला योगी सरकार में कितनी सुरक्षित है इसकी बानगी ये वायरल वीडियो पेश कर रहा है . ये CCTV फुटेज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है जहां दिनदहाड़े एक युवक युवती के साथ मारपीट कर रहा है.
इस शख्स की हिम्मत तो देखिए कि आसपास से गुजरते लोगों से भी इसे डर नहीं लगा और ये ड्रामा करीब 15-20 मिनट तक चलता रहा. कहा जा रहा है की मामले एक तरफा प्रेम का है . युवती के न कहने से युवक ने सरेराह युवती के साथ न केवल बदतमीजी की, बल्कि बेरहमी से उसी पिटाई भी की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Created On :   16 Jun 2017 10:11 AM IST
Next Story