विदिशा: दस्तक अभियान 11 से खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विदिशा: दस्तक अभियान 11 से खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण जारी

डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा जिले में भी दस्तक अभियान 11 जनवरी से शुरू होगा जो 13 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति के लिए क्रियान्वित अमले को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जनरल नर्सिंग ट्रेनिग सेन्टर में दस्तक अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को लटेरी एवं सिरोंज के एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एलएचव्ही, सुपरवाईजर को प्रशिक्षित किया गया है। दस्तक अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों का माइक्रोप्लान अनुसार घर-घर सर्वे एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच की जाएगी। जिसमें एनीमिया, कुपोषण, डायरिया, निमोनिया, विटामिन ए की कमी आदि रोगो के लक्षणो आधार पर पहचान कर निवारण हेतु स्वास्थ्य शिक्षा, प्राथमिक उपचार एवं गंभीर स्थिति में रेफर एवं प्रबंधन आदि किया जाना शामिल है। अभियान के दौरान जिन घरो में पांच वर्ष से छोटे बच्चे उनमें ओआरएस पैकेट का वितरण करते हुए घोल बनाने की विधि में दक्षित किया जाएगा साथ ही उपयोग करने के तरीके बताए जाएंगे वही नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाकर गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने की प्रक्रिया के अलावा टीकाकरण से वंचित गर्भवती माताओं एवं बच्चों का पता लगाकर उनका फालोअप लेते हुए टीकाकरण कार्य किया जाएगा।

Created On :   7 Jan 2021 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story