- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- विदिशा
- /
- विदिशा: महिलाओं के लिए निःशुल्क...
विदिशा: महिलाओं के लिए निःशुल्क वाहन परिचालन के प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, विदिशा। विदिशा परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं को हल्के मोटर वाहन चालन का निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराई गई है कि जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से इंदौर में नंदानगर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हल्के वाहन चालन का तीस दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदौर के बाहर से आने वाली महिलाओ हेतु भोजन एवं छात्रावास की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित महिलाओं को आईटीआई द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय किए जाएंगे। आवेदन प्रपत्र भेजने के लिए आवेदकगण शासकीय ड्रायवर प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई परिसर नंदानगर इलेक्ट्रॉनिक काम्पलेक्स के पास इंदौर से अथवा ईमेल द्वारा आवेदन dtinindore@gmail.com पर प्राप्त कर सकते है।
Created On :   26 Dec 2020 2:32 PM IST