ग्रामीणों ने दी महाबीर कोल वाशरी को बंद कर देने की चेतावनी - किया घेराव ,15 दिन में सुधार करें

Villagers warn to close Mahabir coal washery - besiege, improve in 15 days
ग्रामीणों ने दी महाबीर कोल वाशरी को बंद कर देने की चेतावनी - किया घेराव ,15 दिन में सुधार करें
ग्रामीणों ने दी महाबीर कोल वाशरी को बंद कर देने की चेतावनी - किया घेराव ,15 दिन में सुधार करें

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (गोरबी)। गोरबी के पास ग्राम पंचायत नौढिय़ा में स्थित महाबीर कोल वाशरी से गंदे पानी के छोड़े जाने, डस्ट और कोयलायुक्त कचड़े का सार्वजनिक तौर से बहाव किये जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। सामूहिक रूप से छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और कहाकि यदि 15 दिन के अंदर मांग के अनुसार समाधान नहीं किया गया तो वे कोल प्लांट को बंद करा देंगे। जिसकी चपेट में रेलवे और कोलयार्ड भी आ सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी महाबीर कोल वाशरी प्रबंधन की होगी।
छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
विरोध प्रदर्शन जिला पंचायत सदस्य राजेश ङ्क्षसह के द्वारा शुरू किया गया। जिनके साथ स्थानीय ग्रामीण पहुंचे थे। उन्होंने इससे पहले भी जिला कलेक्टर और जिला पंचायत की बैठक में कोल वाशरी से हो रहे प्रदूषण और स्थानीय लोगों के नुकसान की शिकायत की थी। जन समस्याओं को लेकर एक छह सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया, जिसे जिला कलेक्टर के नाम से वाशरी प्रबंधन और एनजीटी सहित सभी संबंधितों को प्रेषित किया गया। जिसमें कहा गया कि इस वाशरी के द्वारा कोयला वाश करने के उपरांत लाखों गैलन प्रदूूषित पानी आसपास के क्षेत्रों में छोड़ा जा रहा है जिससे पर्यावरण की भारी क्षति हुई है, स्थानीय किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं। कोल वाशरी के द्वारा लाखों टन कोयला ग्राम लोटान में जमा कर दिया गया है उसे हटाया जाये। 
हो रही पेयजल की समस्या
वाशरी के द्वारा हर दिन कई लाख लीटर भूमिगत जल का उपयोग कोयले की धुलाई में किया जा रहा है इसे बंद कराया जाय। क्योंकि पेयजल की समस्या शुरू हो गयी है। प्लांट प्रबंधन अवैध तरीके से निजी जमीनों में कोयला जमा कर रहा है जो अवैध है इस पर रोक लगाई जानी चाहिये। विरोध के स्वर रोजगार को लेकर भी उठे जिसमें स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार दिये जाने की मांग की गई। कम्पनी किसी प्रकार की सामाजिक दायित्व नहीं निभा रही है इस पर तत्काल सीएसआर के तहत कार्य कराये जाने चाहिए। इस दौरान तिरंगी के तहसीलदार, एसडीओपी मोरवा केएस द्विवेदी, चौकी प्रभारी संदीप नामदेव व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
चितरंगी, वैढऩ, बरगवां से पहुंचे थे लोग
विरोध प्रदर्शन शुरू होने के उपरांत भाकपा के संजय नामदेव, इंद्रभान पटेल, फूलमती पनिका व पार्टी के सदस्य, वैढऩ चितरंगी से कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नौढिय़ा कोल वाशरी पहुंचे थे। इनमें पूर्व विधायक चितरंगी सरस्वती सिंह, अन्नू पटेल, सोमदेव सिंह, श्रीमती शुक्ला सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान महदेइया निवासी वीरेन्द्र कुमार वैश्य को हैप्पी सिंह ने धक्का-मुक्की कर दिया। पीडि़त ने चौकी प्रभारी से लिखित शिकायत कर बाहरी लोगों के द्वारा हड़ताल का दुरूपयोग किये जाने का आरोप लगाया गया।
 

Created On :   17 Sept 2019 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story