कोरोना के खिलाफ जंग - लोगों ने लगवाया टीका

War against Corona - People got vaccine
कोरोना के खिलाफ जंग - लोगों ने लगवाया टीका
कोरोना के खिलाफ जंग - लोगों ने लगवाया टीका

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। ग्रामीण अस्पताल से सोमवार को सुबह 10 बजे से डॉक्टर,नर्स, कर्मचारी से वैक्सीन का टिकाकरण को शुरुआत हुए। भारत देश सहित मराठवाड़ा में कोरोना वायरस से हड़कंप मचा दिया था। लेकिन कोरोना को काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिन ब दिन सफलता मिली। लेकिन सभी देशवासियो इंतज़ार था कोरोना वैक्सीन का। 16 जनवरी से कोविड 19 वैक्सीन का टिकाकरण शुरुआत होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके चलते ग्रामीण अस्पताल में पहले टिकाकरण शुरुआत हुई। वैधकीय अधीक्षक डॉ सुरेश साबले इस मौके पर मौजूद थे। उसके बाद सभी कर्मचारियों, सहित नागरिकों को टीका लगाया गया। अधिकारी डाॉ गजानन रूद्रवार से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 से 5 बजे तक कुल 80 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

Created On :   25 Jan 2021 3:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story