कर रहा था कट्टा साफ , गलती से दबा  ट्रिगर  , बदला लेने विरोधी पर करवा दिया हत्या के प्रयास का मुकदमा

Was doing the knife clean, accidentally suppressed the trigger, got the anti-avenger sued for attempt to murder
कर रहा था कट्टा साफ , गलती से दबा  ट्रिगर  , बदला लेने विरोधी पर करवा दिया हत्या के प्रयास का मुकदमा
बच्चों को गोली लगने की घटना का सच आया सामने कर रहा था कट्टा साफ , गलती से दबा  ट्रिगर  , बदला लेने विरोधी पर करवा दिया हत्या के प्रयास का मुकदमा

डिजिटल डेस्क रीवा। सेमरिया थाना क्षेत्र के खारा गांव में 15 अगस्त को गोली लगने से 2 बच्चों के घायल होने की घटना की सच्चाई पुलिस जाँच में कुछ और ही निकली। पुलिस ने जांच में पाया है कि घायल बच्ची के पिता द्वारा कट्टे की सफाई करने के दौरान ट्रिगर दबने से गोली चली और बच्चे घायल हो गये। इस घटना को छिपाते हुए अपने विरोधी राजेश कोल पर अपराध दर्ज करा दिया।
ऐसे आई सच्चाई
 एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि नाबालिगों पर हुए गोली चालन की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने  एफ़एसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. एसके शुक्ल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल पर चश्मदीद नाबालिग से पूछताछ की गयी।जो घटनाक्रम का सही -सही जवाब नही दे पाया। वह पुलिस के सवालों मे उलझ गया । यहीं से घटनाक्रम मे संदेहास्पद हो गया । 
चश्मदीद से फायर की दूरी , दिशा आदि के बारे मे जानकारी ली गयी तो पाया गया कि जिस दूरी से  गोली चालान करना बताया जा रहा है इतनी रेंज उस वेपन की होती ही नही है । लिहाजा पीडि़ता  के पिता विपिन सिंह एवं चाचा तोषण सिंह आदि  से भी कड़ाई से पूछताछ की गयी  तो पता चला कि जब विपिन सिंह  अपने घर के बाहर आंगन मे  कट्टे को साफ कर रहा था तो वहां पर उसकी बेटी एवं भाई तोषण सिंह का लड़का खड़ा हुआ था । विपिन सिंह  से गलती से कट्टे का ट्रिगर दब गया जिसमे विपिन की लड़की एवं तोषण का लड़का घायल हो गया एवं  इस हादसे को हत्या का प्रयास  दिखाने के लिए संबंधित के विरुध्द  थाना सेमरीया मे झूठा मुकदमा पंजीबद्ध करा दिया । 
घटना मे प्रयुक्त  वेपन जप्त 
विपिन सिंह से घटना मे प्रयुक्त देशी कट्टे  जप्त कर उसके एवं उसके भाई के विरुद्ध 25 आम्र्स एक्ट का मुकदमा पंजीबद्ध कर उनके मेमो के आधार पर धारा  27 आम्र्स एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं का इजाफा किया गया है। 
 झूठी रिपोर्ट लिखाने पर पृथक से कार्यवाही करेगी पुलिस 
 धारा 307 के फरियादी एवं आम्र्स एक्ट के आरोपी तोषण सिंह , विपिन सिंह के विरुद्ध धारा 182 ,211 की कार्यवाही का इस्तगासा तैयार कर जल्द हि न्यायालय पेश किया जाएगा ।
 

Created On :   17 Aug 2021 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story