पाइप लाइन बिछी पर जेल तक नहीं पहुंची पानी की एक बूंद

water are not reaching in prison after pipeline built
पाइप लाइन बिछी पर जेल तक नहीं पहुंची पानी की एक बूंद
पाइप लाइन बिछी पर जेल तक नहीं पहुंची पानी की एक बूंद

 डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। जेल प्रशासन जनवरी की तीखी धूप देख  अभी से सहम उठा है, यही हाल रहे तो चंद माह बाद ही पेयजल व्यवस्था वहां लडखड़़ाने के पूरे आसार बनते प्रतीत हो रहे हैं। दरअसल इसी अव्यवस्था से निबटने के लिए जिला जेल द्वारा पाइप लाइन बिछाने व बोर कराने सहित पम्प हाउस निर्माण बावत निविदा जारी की गई थी। बावजूद साल बीत गया जेल तलक पाइप लाइन से एक बूंद पेयजल अब तक नहीं पहुंच सका है। जेल विभाग इसे पीडब्ल्यूडी की उदासीनता करार दे रहा है।
पम्प हाउस से लेकर पाइप लाइन तक दिखावा -
जिला जेल को पेयजल मुहैया कराने के मद में पीडब्ल्यूडी द्वारा निविदा को जारी की गई थी। जिसके तहत संविदा एजेंसी द्वारा पाइप लाइन जेल तक बिछाई गई थी। यही नहीं बोर भी कराये गये थे। बताया जाता है पम्प हाउस भी निर्माण कराया दिया गया। इतने सब के बावजूद मामला सिफर ही रहा। उपरोक्त सभी कार्य महज दिखावा साबित हो रहे हैं। क्योंकि जेल तलक नल जल व्यवस्था का जल अब तक पहुंचाने के प्रयास विफल ही रहे।
विभागीय उदासीनता बरकरार -
 जेल सूत्रों की माने तो बनते बिगड़ते पेयजल व्यवस्था के हालातों के मद्देनजर गत वर्ष कई बार मौखिक व पत्राचार भी जेल विभाग द्वारा किये जा चुके हैं। लेकिन इसके प्रति उदासीनता ही संबंधित विभाग द्वारा बर्ती जा रही है। जिससे किसी तरह की फिलवक्त उम्मीदें भी बेमानी साबित होती प्रतीत हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार अभी हाल में पीडब्ल्यूडी द्वारा पम्प हाउस के हाल जानने की पहल काफी जद्दोजहद के बाद की भी गई। लेकिन पम्प स्टार्ट होने के बाद भी बोर से पर्याप्त पानी नहीं निकल पा रहा जो पाइप लाइन द्वारा जेल तक पहुंच सके। लिहाजा जिला जेल के लिए लाखों की राशि खर्च किये जाने के बाद भी नलजल व्यवस्था शुरू नहीं हो सकी है। जेल विभाग एक बार फिर जिला प्रशासन की निगाहें इनायत के भरोसे अपनी उक्त उम्मीदों को रख छोड़ा है।

 

Created On :   18 Jan 2018 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story