- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- West Bengal TMC MLA Tamonash Ghosh died he was Coronavirus positive CM Mamata Banerjee Condoles
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल: TMC विधायक तमोनाश घोष की कोरोना से मौत, सीएम ममता ने व्यक्त किया शोक

हाईलाइट
- कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का निधन
- अस्पताल में ली अंतिम सांस, मई में पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का बुधवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया। 60 वर्षीय घोष दक्षिण 24-परगना जिले के विधायक थे। मई महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही वह कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। विधायक के निधन की खबर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर राज्य के कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
तमोनाश घोष दक्षिण 24 परगना के फालता विधानसभा से तीन बार के विधायक थे। डॉक्टरों ने बताया, घोष को पहले से दिल और किडनी समेत कई बीमारियां थीं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। कुछ दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे।
ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, यह बहुत ही दुख की बात है। तमोनाश घोष फालता से तीन बार के विधायक थे। वह टीएमसी के 1998 से कोषाध्यक्ष भी थे। आज उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया। बीते 35 सालों से वह हम लोगों से जुड़े हुए थे। पार्टी और लोगों के लिए पूरी तरह समर्पित रहते थे। सामाजिक कार्यों में भी उनका बहुत योगदान रहा।
Tamonash Ghosh has left a void that will be difficult to fill. On behalf of all of us, heartfelt condolences to his wife Jharna, his two daughters, friends and well-wishers: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. (2/2) https://t.co/qxmpwqLQvY
— ANI (@ANI) June 24, 2020
बता दें कि, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 14 हजार 728 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9,218 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 580 लोगों की मौत हुई है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आईसीए ने बंगाल के चार पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लए बढ़ाया हाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: तिरंगे में लिपटा शहीद जवान राजेश ओरंग का पार्थिव शरीर बंगाल पहुंचा
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तर बंगाल में चीन के खिलाफ प्रदर्शन, जिनपिंग का पुतला फूंका
दैनिक भास्कर हिंदी: लद्दाख में शहीद हुए बंगाल के 2 सैनिकों के गांवों में मातम
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री के साथ संवाद में बंगाल के बोलने का समय तय नहीं