- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- रीवा
- /
- मजदूरी मांगी तो तलवार से काटा युवक...
मजदूरी मांगी तो तलवार से काटा युवक का हाथ, हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क रीवा। जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पडऱी गांव में उस समय सनाका खिंच गया जब मजदूरी मांगने पर राजमिस्त्री का हाथ तलवार से काट दिया। राजमिस्त्री को गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार की दोपहर हुई है। पप्पू साकेत 45 वर्ष ने आरोपी गणेश मिश्रा से मजदूरी मांगी थी। इस बात पर वह नाराज हो गया और तलवार से प्रहार किया। इस घटना में पप्पू का एक हाथ पूरी तरह अलग हो गया।
दो घंटे बाद मिला हाथ
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम को अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरी टीम मौके पर पहुंची। एसडीओपी पीएल परस्ते ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान कटा हाथ भी तलाशा, जो लगभग दो घंटे बाद खेत में मिला।
एसपी ने की डॉक्टर्स से बात
राजमिस्त्री का हाथ काटे जाने की घटना सामने आते ही एसपी नवनीत भसीन ने संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एसडी गर्ग से उपचार को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि इसका जीवन बचाने के साथ ही हाथ फिर से जोडऩे के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
पांच थानों की पुलिस ने की घेराबंदी
घटना के बाद फरार आरोपी गणेश मिश्रा को पकडऩे के लिए एसपी ने पांच थानों की पुलिस को उतार दिया। सिरमौर सहित आसपास के थानों की पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी करते हुए तलाश की और शाम होते-होते आरोपी दबोच लिया गया।
हाथ जोडऩे की तैयारी
प्लास्टिक सर्जन डॉ. सौरभ सक्सेना ने बताया कि हाथ कटने की वजह से काफी अधिक खून निकल गया था। इसलिए सबसे पहले जीवन बचाने के लिए प्रयास किया गया। ब्लड चढ़ाया गया है। हाथ जोडऩे के लिए भी सर्जरी की तैयारी है। संभव है कि हाथ जुड़ जाए।
Created On :   20 Nov 2021 6:44 PM IST