मुकुंदपुर चिडय़ाघर में सफेद बाघ की मौत

White tiger died in Mukundpur zoo
मुकुंदपुर चिडय़ाघर में सफेद बाघ की मौत
मुकुंदपुर चिडय़ाघर में सफेद बाघ की मौत

डिजिटल डेस्क रीवा । मुकुंदपुर स्थित महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव जू एंड टाइगर सफारी में सफेद बाघ गोपी की मौत हो गई । बाघ की मौत बुधवार शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। शुरूआती दौर में प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। जिसको लेकर मामला संदिग्ध माना जा रहा है। गुरुवार को मामला प्रकाश में आया जिसके बाद हडक़ंप मच गया। बाघ की मौत का कारण रेस्पिरेटरी फेल्योर होना बताया गया है। जिसका आशय है कि सांस लेने में कुछ परेशानी थी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर को जबलपुर से आए डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। उसके बाद शाम के वक्त शव का दाह संस्कार कर दिया गया। उल्लेखनीय है करीब दो साल पहले वर्ष 2018 में मृत सफेद बाघ गोपी को भिलाई स्थित मैत्रीबाग चिडिय़ाघर से लाया गया था। चिडिय़ाघर के डायरेक्टर संजय रायखेड़े कहते हैं कि गोपी की मौत हो चुकी है। डाक्टर टीम ने पोस्टमार्टम किया है। पीएम रिपोर्ट में रेस्पिरेटरी फेल्योर आया है। गौरतलब है कि मृत बाघ गोपी की उम्र 8 वर्ष थी जानकारों का कहना हैकि बाघ की उम्र 12 वर्ष होती है।

Created On :   25 Dec 2020 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story