अंधविश्वास के चलते महिला ने खुद को आग लगाकर दे दी जान, मामला संदिग्ध

Woman killed herself due to superstition, case suspected
अंधविश्वास के चलते महिला ने खुद को आग लगाकर दे दी जान, मामला संदिग्ध
अंधविश्वास के चलते महिला ने खुद को आग लगाकर दे दी जान, मामला संदिग्ध

डिजिटल डेस्क छतरपुर । गुलगंज थाना क्षेत्र के बडख़ेरा गांव में एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। आग से झुलसी महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 
बताया जा रहा है कि महिला राजाबाई आदिवासी पति नोनेलाल आदिवासी बुधवार की रात घर पर ही खुद को आग के हवाले कर दिया था। महिला के पति की माने तो महिला पिछले कुछ समय से मानसिक  रूप से बीमार चल रही थी। बुधवार की रात को महिला ने पति को पूजा की सामग्री लेने के लिए दुकान भेजा था, जब तक पति पूजन सामग्री लेकर पहुंचा, तब तक महिला आग से झुलस चुकी थी। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले महिला के ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई थी। पति महिला की लंबे समय से झाड़-फूंक करवा रहा था। इस मामले में गुलंगज थाना प्रभारी धर्मेद्र उपाध्याय का कहना है कि महिला की मौत जिला अस्पताल में हुई। सभी पक्षों के बयानों के बाद ही जानकारी दे पााएंगे।
 

Created On :   9 Oct 2020 10:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story