राजनगर में दिल्ली से लौटी महिला संक्रमित, पति और बच्चे की रिपोर्ट आई निगेटिव

Woman returned from Delhi in Rajnagar infected, report of husband and child negative
राजनगर में दिल्ली से लौटी महिला संक्रमित, पति और बच्चे की रिपोर्ट आई निगेटिव
राजनगर में दिल्ली से लौटी महिला संक्रमित, पति और बच्चे की रिपोर्ट आई निगेटिव

डिजिटल डेस्क छतरपुर । राजनगर क्षेत्र की घुन्चु गांव निवासी 24 वर्षीया महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला अपने पति और बच्चे के साथ 19 जून को दिल्ली से गांव वापस लौटी थी। ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की होने के कारण महिला को परिवार सहित कोविड केयर सेंटर खजुराहो में भर्ती कराया गया था। 
महिला का सैंपल 23 जून को लिया गया था। गुरुवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उसे जिला अस्पताल के आदसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं महिला के पति एवं बच्चे का भी सैंपल लिया गया है। इनमें से एक दो साल के बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि रात दस बजे पति का सैंपल ट्रू नॉट मशीन द्वारा सस्पेक्टेड बता देने के बाद उसका कन्फर्मेशन टेस्ट किया गया। रात लगभग 11 बजे कन्फर्मेशन रिपोर्ट निगेटिव आ गई। यानि महिला के पति एवं बच्चे कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं।  इस महिला के संक्रमित होने के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 56 हो गई है, वहीं 48 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में 8 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। राजनगर के नोडल अधिकारी डा. विनीत शर्मा के अनुसार वैसे महिला का परिवार पहले से क्वारेंटाइन है, लेकिन यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वो घुंचु गांव गई थी। उसके संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर सैंपल कलेक्टर किए जा रहे हैं।

Created On :   26 Jun 2020 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story