- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- ATM में कैश डालने आए वैन कर्मियों...
ATM में कैश डालने आए वैन कर्मियों ने शराब के नशे में किया हंगामा
डिजिटल डेस्क, हरपालपुर। शुक्रवार देर शाम एटीएम में कैश डालने आए चार वैन कर्मी शराब के नशे में आपस मे भिड़ गए और एटीम के बाहर खूब हंगामा किया। इसी बीच 20 लाख रुपयों से भरा ट्रंक खुला पड़ा रहा और वैन के साथ आया सुरक्षा कर्मी हवा में बंदूक लहराता रहा। राहगीरों द्वारा डायल 100 को सूचना देकर पुलिस बुलाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम करीब 9 बजे राजपूत कॉलोनी में स्थित एसबीआई बैक के एटीएम में रुपए डालने आए सिस कंपनी के कर्मचारी राजेंद्र सिंह राजावत (उम्र 30 वर्ष ) चालक विष्णु शर्मा (उम्र 29 वर्ष ), महेश पटेल (उम्र 34 वर्ष ) एवं सुरक्षागार्ड सुरेश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सभी शराब पीए हुए थे। इस दौरान 20 लाख रुपयों से भरी वैन का लॉक खुला पड़ा रहा। लोगों ने जब ये नाजारा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा सभी कर्मचारियों को पकड़ कर थाने लाया गया और कार्रवाई की। पुलिस ने घटना की सूचना एसबीआई बैंक प्रबंधक एवं सिस कंपनी के जिला छतरपुर में मैनेजर को दी गई। सभी वैनकर्मियों पर 151 की कार्यवाही कर उन्हें बंद कर दिया।
घोटाले में सस्पेंड बैंक के फील्ड आफिसर ने की आत्महत्या
किसान क्रेडिट कार्ड घोटाले नाम आने के बाद सस्पेंड हुए बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व फील्ड आफिसर रमन रिछारिया ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मृतक परिजनों ने पुलिस, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पटेरिया और मंजूलाल तिवारी पर प्रताड़ना और फंसाने के आरोप लगाकर एसपी आफिस में जमकर हंगामा किया।
करीब सात करोड़ के किसान क्रेडिट कार्ड घोटाले राजनीतिक रसूखदार दबाव डालकर दबाना चाहते थे। रमन रिछारिया ने मामला उजागर करने एड़ी चोटी का जोर लगाया था। उसके बाद उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है। परिवार के अनुसार दबाव और तनाव के चलते उन्होंने खुदकुशी।
Created On :   25 Aug 2018 7:24 PM IST