निकाय चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने दिया झटका, यूपी में 12% मंहगी होगी बिजली

yogi adityanth say electricity rate will increase 12% in UP after municipality election
निकाय चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने दिया झटका, यूपी में 12% मंहगी होगी बिजली
निकाय चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार ने दिया झटका, यूपी में 12% मंहगी होगी बिजली

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने नागरिकों को एक बड़ा झटका दिया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने ऐलान कर दिया है कि राज्य में निकाय चुनाव खत्म होते ही बिजली दर 12% मंहगी हो जाएगी। नई कीमतों के मुताबिक पहली 100 यूनिट के लिए तीन रुपए और इसके बाद 4.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा।

गुरुवार को विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन एस. के. अग्रवाल ने बिजली दरों में करीब 12% बढ़ोतरी की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बिजली दरों में 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव था, लेकिन हम 12 फीसदी ही बढ़ोतरी को मंजूरी दे रहे हैं। वर्तमान में एक करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, 2018-19 में यह संख्या बढ़कर 4 करोड़ होने जा रही है। गरीबों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे करीब 2 करोड़ उपभोक्ता बढ़ेंगे।

आयोग ने ग्रामीण घरेलू बिजली दरों में 6.3 फीसद, शहरी घरेलू में 8.49 फीसद, कमर्शियल में 9.89 और कार्यालयों की बिजली दरों में 13.46 फीसद की वृद्धि की है। शहरी उपभोक्ताओं को अब 150 यूनिट तक 4.90 रुपए की दर से और 150 से 300 यूनिट तक 5.40 रुपए की दर से बिजली मिलेगी। आयोग ने वर्ष 2017-18 के लिए ग्रामीण अनमीटर्ड कनेक्शन का मासिक बिल 180 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक 300 रुपए और उसके बाद 400 रुपए कर दिया है।

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने ओल्ड एज होम व अनाथालय या विशेष बच्चों के संस्थानों के दरों में राहत दी है और तीन साल के लिए लाइन लॉस का प्रतिशत भी निर्धारित कर दिया है। लघु, मध्यम व भारी उद्योगों व लाइफ लाइन उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली महंगी होगी।

ग्रामीण बिजली दरों में सर्वाधिक बढ़ोत्तरी

सर्वाधिक बढ़ोत्तरी ग्रामीण उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में की गई है। इसका हवाला यह दिया गया है कि लंबे समय से गांव की बिजली दरें नहीं बढ़ीं हैं। अब तक जहां ग्रामीणों को 180 रुपए प्रति किलोवाट प्रतिमाह देना होता है, वहीं अगले सप्ताह से 300 रुपए देने होंगे। पहली अप्रैल से यह 400 रुपए हो जाएगा। प्रति यूनिट दर 2.20 रुपए से बढ़कर 100 यूनिट तक तीन रुपए और उससे अधिक अधिकतम 5.50 रुपए होगी।

शहरी घरेलू के लिए फिक्स चार्ज

निजी नलकूप का फिक्स चार्ज 100 से बढ़कर 150 रुपए किया जा रहा है। इसी तरह शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज 90 से 100 रुपए तथा खपत के अनुसार प्रति यूनिट दर 4.90 से 6.50 रुपए हो जाएगी। वाणिज्यिक उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज 600 से 1000 तथा मिनिमम चार्ज 375 से 500 रुपए बढ़कर 425 से 575 रुपए होगा। प्रति यूनिट अधिकतम दर 8.30 रुपए होगी।

Created On :   30 Nov 2017 8:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story