आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक और किशोरी की मौत

Youth and teenager died due to lightning strikes
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक और किशोरी की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक और किशोरी की मौत

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली(वैढऩ)। बरगवां थाना क्षेत्र के चिनगी टोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की असामयिक मौत हो गई। घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चिनगी टोला निवासी रमेश कुमार कुशवाहा पिता भाईलाल कुशवाहा उम्र 18 वर्ष के ऊपर बीती रात आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बरगवां पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार पीएम हेतु भेजा है। उधर इस हादसे की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा शोकाकुल परिजनों को ढांढस पहुंचे। उन्होंने एसडीएम देवसर से बात करते हुए मृतक आश्रित को संबल योजना के तहत 4 लाख रूपए सहायता राशि देने के लिए कहा है। वहीं शव के अंतिम संस्कार के लिए विधायक निधि से 5 हजार रूपए प्रदान किए। 
गड़हरा में किशोरी ने गंवाई जान
वैढऩ कोतवाली अन्तर्गत गड़हरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे उसकी भी अस्पताल में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गरज-चमक के साथ दिन में ही बंूदाबांदी हो रही थी। तभी तेज आवाज के साथ घर के बाहर खड़ी मृतका प्रियंका नाई पिता रजनीश नाई 16 वर्ष निवासी गड़हरा के ऊपर गिर गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर बुधवार को पीएम करवाया है।
 

Created On :   17 Sep 2020 1:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story