ट्रक और बाइक की भिड़ंत  में युवक की मौत

Youth dies in truck and bike collision
ट्रक और बाइक की भिड़ंत  में युवक की मौत
ट्रक और बाइक की भिड़ंत  में युवक की मौत

डिजिटल डेस्क  कटनी । शनिवार की शाम बाकल-रेपुरा मार्ग पर आमने-सामने से ट्रक व मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की ट्रक के पहिए में दबकर मौत हो गई। रीठी थाना अंतर्गत सलैया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई किया। सलैया पुलिस ने बताया कि शव का रविवार को रीठी अस्पताल में पीएम कराया जाएगा। घटना के संबंध मे हासिल जानकारी के मुताबिक  ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 1312 जेसीबी मशीन लोड करके रेपुरा की ओर से बाकल तरफ  जा रहा था। जब शाम चार बजे ट्रक राजा सलैया गांव के समीप मोड़ से गुजर रहा था तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक में सवार बहोरीबंद के सिमरापटी गांव निवासी गोलू उर्फ  लक्ष्मण अहिरवार ट्रक की चपेट में आकर काल कवलित हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
 

Created On :   10 Jan 2021 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story