पत्थर पटक कर युवक की हत्या, कुएं में फेंकी लाश

Youth killed by pelting stones, body thrown in well
पत्थर पटक कर युवक की हत्या, कुएं में फेंकी लाश
सिटी कोतवाली क्षेत्र की वारदात, जांच में जुटी पुलिस पत्थर पटक कर युवक की हत्या, कुएं में फेंकी लाश

डिजिटल डेस्क रीवा। सिटी कोतवाली क्षेत्र में युवक की हत्या कर लाश को कुएं में फेंके जाने का मामला सामने आया है। रानीतालाब के समींप हरिजन बस्ती में स्थित कुआं के आसपास सुबह लोगों ने जब खून देखा तो संदेह हुआ। समींप ही खून लगा एक पत्थर भी दिखा। इसके बाद कुआं में देखा तो लाश मिली। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में शव को निकला गया। मृतक की शिनाख्त गुढ़ चौराहा के समींप रहने वाले राजा स्वीपर पिता राजेश 25 वर्ष के रूप में हुई है।
घटनास्थल के समींप बहन का घर
घटनास्थल के समींप मृतक की बहन का घर है। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां बीती रात शराब का दौर भी चला था। मृतक का शव जब कुएं से निकाला गया तो उसके पास शराब की शीशी साथ थी।
चार संदेहियों से पूछताछ
पुलिस ने सीसीटीव्ही देख चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस हत्या की गुत्थी जल्द ही खुुल जाएगी। टीआई एपी सिंह ने कहा कि सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है।

Created On :   16 Nov 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story