डीजे बंद कराने के विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Youth murdered by slitting his throat in a dispute over stopping DJ, two accused arrested
डीजे बंद कराने के विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
मातम में बदली शादी की खुशियां डीजे बंद कराने के विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, रीवा। मऊगंज थाना अंतर्गत इन्द्रजीत शाहपुर गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। डीजे बंद कराने के मामूली विवाद में दुल्हे के बुआ के बेटे की हत्या गला रेतकर कर दी गई। जब युवक का शव लोगों ने देखा, तो पूरे गांव में सन्नाका खींच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बताया गया है कि गुढ़ थाना अंतर्गत खजुआ निवासी हीरालाल साकेत की बारात मऊगंज निवासी श्यामलाल साकेत के यहां सोमवार को गई थी। इस बारात में दुल्हे के बुआ का बेटा दिनेश भी गया था। शादी समारोह के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर गांव के कुछ लड़कों से दिनेश का विवाद हो गया। बताया जाता है कि आरोपियों को पूर्व से भी वधु पक्ष से विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान दोनो पक्षों में जमकर गाली गलौज भी हुआ। बाद में दिनेश सोने चला गया। इसी दौरान आरोपियों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।

सुबह लहूलुहान मिला शव-

बताया गया है कि दिनेश पास में ही आरसीसी सड़क के बगल में बिस्तर लगाकर सो रहा था। सुबह उसका शव लहूलुहान हालत में मिला। इस वारदात की खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई। सूचना मिलने पर मऊगंज पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज भेजवाया गया।

कैसे पकड़ में आए आरोपी-

बताया गया है कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शुरूआती पूछताछ के बाद कुछ संदिग्धों को पकड़ा। इनमें से चार संदेहियों से पूछताछ शुरू की गई। शुरूआती पूछताछ के बाद दो युवकों ने वारदात किए जाने की बात को स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एक ही परिवार के आरोपी-

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वे एक ही परिवार के बताए गए हैं। आरोपियों में अनीश साकेत 25 वर्ष और नीलेश साकेत 23 वर्ष दोनो निवासी इन्द्रजीत शाहपुर शामिल है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया पेपर कटर जब्त कर लिया है। बुधवार को पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी।

नवीन दुबे, (एसडीओपी मऊगंज) ने बताया कि बारात में युवक की हत्या किए जाने की वारदात हुई है। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया पेपर कटर भी जब्त कर लिया गया है।

 
 

Created On :   17 May 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story