शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Youth shot dead in controversy after drinking alcohol
शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क लवकुशनगर चंदला । लवकुशनगर अनुविभाग अंतर्गत चंदला थाने के पांडेपुरवा गांव में हो रही शराब पार्टी में दो युवकों के बीच हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लगातार पंाचवें दिन जिले में हत्या का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने बताया कि चंदला थाना अंतर्गत पांडे पुरवा गांव में खेत पर पटेल समाज की पार्टी चल रही थी। इसमें पाण्डेपुरवा के ही रामस्वरूप पटेल पुत्र कालीचरण पटेल आयु करीब 45 वर्ष एवं मनफूल पटेल पुत्र रमेश पटेल भी शामिल थे। दोनों के मध्य किसी बात को लेकर वाद विवाद होने लगा तथा दोनों एक दूसरे को गालियां देने लगे। तब वहां पर मनफूल पटेल का भाई रजुआ पटेल एवं पिता रमेश पटेल भी आ गया। आरोपी मनफूल पटेल ने देशी कट्टे से रामस्वरूप पटेल पर फायर किया, इससे कट्टे से निकली गोली रामस्वरूप के सीने में लगी।  डायल 100 से रामस्वरूप को लवकुशनगर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना चंदला में आरोपी मनफूल पटेल, रजुआ पटेल एवं रमेश पटेल पर हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है। खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

 

Created On :   18 Jun 2020 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story