पन्ना: अजयगढ व अमानगंज पुलिस ने पकड़ी कच्ची अवैध शराब

अजयगढ व अमानगंज पुलिस ने पकड़ी कच्ची अवैध शराब
  • अजयगढ व अमानगंज पुलिस ने पकड़ी कच्ची अवैध शराब
  • पॉलीथीन के पैकेट में महुए की शराब बेंच रही महिला के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक २० मई को अमानगंज एवं अजयगढ थाने की पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में हांथ भट्टी से बनी महुए की कच्ची शराब जप्त किए गई है। अजयगढ पुलिस द्वारा सूचना पर कुंवरपुर तिगैला आम रोड में आरोपी महिला मंजूू पति रामकिशोर अहिरवार उम्र ३५ वर्ष निवासी हनुमतपुर थाना अजयगढ के पास पिकिया में पाई गई ५ लीटर महुए की कच्ची शराब जप्त की गई इसी तरह अमानगंज पुलिस द्वारा रक्कू ढाबा के आगे रामपुर मोड के पास प्लास्टिक की पिकिया में हांथ भट्टी से बनी महुआ की शराब लिए रामपुर की ओर पैदल जा रहे आरोपी मंजू खान पिता हेमबक्स खान उम्र २९ वर्ष निवासी ग्राम सिरी थाना अमानगंज को पकडकर ४ लीटर महुए की कच्ची शराब जप्त की गई है। दोनो मामलों में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के तहत कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े -सड़क निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, ग्राम भजिया के रहवासी सड़क न होने से परेशान

पॉलीथीन के पैकेट में महुए की शराब बेंच रही महिला के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

बृजपुर थाना पुलिस द्वारा दिनांक २० मई को पटकन टोला धरमपुर में तांत के थैले में कच्ची महुआ की शराब छोटे-छोटे पॉलीथीन के पैकेट में भरकर विक्रय कर रही महिला को पकडकर कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आरोपी महिला कसिबुन निशा पति उदित कोल उम्र 40 वर्ष निवासी कोर्सर उनमुक्त सिंगरोली म.प्र. हाल पटकन टोला धरमपुर गजना के पास से थैले के अंदर पाए गए महुए की शराब से भरे आधा-आधा लीटर शराब के कुल १० पैकेट मात्रा कुल ५ लीटर कच्ची शराब जप्त की गई तथा आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के तहत कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े -टै्रक्टर के टकराने से बाउड्री के क्षतिग्रस्त होने को लेकर दो पक्षों में विवाद

Created On :   22 May 2024 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story