Panna News: ग्राम पंचायत गौरा में सोलर पैनल खरीदी में गबन का आरोप, सरपंच ने सचिव के खिलाफ की शिकायत

ग्राम पंचायत गौरा में सोलर पैनल खरीदी में गबन का आरोप, सरपंच ने सचिव के खिलाफ की शिकायत

Panna News: जिले की जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गौरा में सोलर पैनल की खरीद से जुडा एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रामकुमारी चौधरी ने पंचायत के सचिव रणजीत सिंह पर सोलर पैनल खरीदने के नाम पर लाखों रुपये की राशि का गबन करने का आरोप लगाया है। सरपंच श्रीमती रामकुमारी चौधरी ने दिनांक 19 सितंबर 2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को संबोधित एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत गौरा में सचिव रणजीत सिंह द्वारा दो बैटरी और चार सोलर प्लेट की खरीद की गई। जिनके बारे में सरपंच का दावा है कि ये ल्यूमिनस कंपनी की हैं और इनका बाजार में मूल्य लगभग एक लाख रुपये है। शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत के खाते से इस खरीद के लिए दो लाख पचास हजार रुपये का भुगतान सचिव रणजीत सिंह के द्वारा किया गया है। सरपंच का कहना है कि उन्हें इस सामग्री के क्रय के संबंध में न तो कोई बिल और न ही वाउचर दिया जा रहा है। सरपंच ने शिकायत में एक महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में ई-भुगतान आदेश का भी उल्लेख किया है।

उन्होंने बताया कि ई-भुगतान आदेश संख्या 3594538 और टोकन नंबर 2849 के माध्यम से 250000 रूपए की राशि का भुगतान हुआ है। यह जानकारी उन्हें दिनांक 19 सितंबर 2025 को सुबह 01:०५ बजे सचिव द्वारा भेजे गए मोबाइल संदेश मैसेज से प्राप्त हुई थी। सरपंच ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि वह ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हैं और उन्हें खरीदी की प्रक्रियाओं की ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि भविष्य में ग्राम पंचायत गौरा में किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर इस संबंध में शिकायत की जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सचिव की होगी। सरपंच श्रीमती रामकुमारी चौधरी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से ग्राम पंचायत गौरा के सचिव रणजीत सिंह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Created On :   9 Oct 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story