- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हिनौती के श्री बांके बिहारी जी...
हिनौती के श्री बांके बिहारी जी मंदिर का जीर्णोद्धार कराये जाने सौंपा आवेदन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत हिनौती के श्री बांके बिहारी जी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य करने के जोन के संबध में एक आवेदन पत्र जिला कलेक्टर के नाम सामाजिक कार्यकर्ता व पंच वार्ड क्रमांक १८ शैलेन्द्र रेले शैलू द्वारा सौंपा गया है। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम पंचायत हिनौती में सैकडों वर्ष पुराना भव्य श्री बांके बिहारी जी का मंदिर स्थित है। जिसमें श्री राधा-कृष्ण जी की अलौलिक मूर्ति विराजमान है। यह मंदिर समस्त ग्रामवासियों की आस्था का केन्द्र है। यह मंदिर पन्ना स्थित श्री जुगल किशोर जी मंदिर की स्थापत्य कला से मिलता-जुलता है लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा इस मंदिर के विकास व जीर्णोद्धार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं। मंदिर काफी पुराना हो जाने के कारण जर्जर हो चुका है।
श्री रेले ने कहा कि मैं एक सामाजिक कार्यक्र्ता भी हूं अत: इस नाते मांग करता हूं कि मंदिर का जीर्णोद्धार एवं उसका सौंदर्यीकरण कराया जाये। मंदिर के ठीक बगल से मंदिर की लगभग ३० आरे जमीन है जिस पर बाउण्ड्री का निर्माण कराकर सौंदर्यीकरण कराकर यहां वृक्षारोपण कराया जा सकता है जिससे मंदिर की भव्यता और अधिक बढ जायेगी। इस संबध में मंदिर के पुजारी रामहेत बिलौंहा से चर्चा की गई जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि वह कई वर्षों से मंदिर की सेवा करते चले आ रहे हैं। उनका मकान मंदिर के समीप ही स्थित है परंतु अब हमारी उम्र अधिक हो गई है ऐसे में जो नया पुजारी आयेगा उसे मंदिर में ही निवास के लिए कमरा का निर्माण होना आवश्यक है।
Created On :   13 Aug 2023 11:04 AM IST