पन्ना: महाविद्यालयीन स्तरीय युवा उत्सव कन्या महाविद्यालय में सम्पन्न

महाविद्यालयीन स्तरीय युवा उत्सव कन्या महाविद्यालय में सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार महाविद्यालयीन स्तर के युवा उत्सव का आयोजन महाविद्यालयों में दिनांक १४, १५ व १६ सितम्बर को आायोजित किया गया। कन्या महाविद्यालय पन्ना में युवा उत्सव के तहत सभी २२ विधाओं का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। महाविद्यालय की युवा उत्सव प्रभारी डॉ. प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि युवा उत्सव के पहले दिन 14 सितम्बर 2023 को पोस्टर निर्माण में कु. जया रैकवार, भाषण में कु. शिल्पा तिवारी, वाद-विवाद (पक्ष) में कु. मुस्कान सहगल (विपक्ष) में कु. फैजिया बानों, एकांकी में कु. मुस्कान सहगल, कु. शिल्पा तिवारी, कु. फैजिया बानों, कु. अंतिमा पटेल, कु. कविता प्रजापति, कु. गौरी लोधी, कु. प्रीति डुमार एवं कु. सती सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे दिन 15 सितम्बर 2023 को रंगोली में कु. वर्षा गौड, कार्टूनिंग में कु. स्मोली कुशवाहा, सुगम गायन में कु.स्वेता अधिकारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीसरे और अंतिम दिन शनिवार 16 सिंतम्बर 2023 को सम्पन्न हुई विघाओं में क्लेमॉडलिंग में कु. मानसी जोशी, दृश्यचित्र में कु. सोनम यादव, प्रश्नमंच में कु. रक्षा यादव, कु. सोनिका कुशवाहा, कु. मोना कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय युवा उत्सव की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी दिनांक 21, 22 एवं 23 सिंतम्बर 2023 के जिले स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। युवा उत्सव के आयोजन में महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Created On :   19 Sept 2023 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story