जिले में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

जिले में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी। डेंगू रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। डेंगू रथ के द्वारा शहरी क्षेत्र पन्ना में माईकिंग एवं पम्पलेट्स वितरण का कार्य किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं जिला मलेरिया कार्यालय सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में डेंगू से बचाव हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि डेंगू के सामान्य लक्षण तेज बुखार के साथ सिरदर्द मांसपेशियों एवं जोडों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मुख सूखना एवं शरीर में लाल दाने व चकत्ते होना हैं। उक्त लक्षण दिखने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें। अपनी मर्जी से किसी भी प्रकार की दवा का सेवन न करें।

डेंगू के जांच व उपचार की सुविधा जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क उपलब्ध है। जिला मलेरिया अधिकारी अरुणेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर संग्रहित साफ पानी में अण्डे देता है। जिसमें से एक सप्ताह में मच्छर बन जाता है। अत: घरों में संग्रहित पानी एवं कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। बर्तनों में संग्रहित पानी को ढककर रखें। यह मच्छर दिन के समय काटता है अत: पूरी बांह के कपडे पहनें। अपने आसपास कोई भी ऐेसी सामग्री न फेकें जिसमें बरसात का पानी जमा हो। जनभागीदारी से ही डेंगू मच्छर के प्रजनन को नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिये स्वयं जागरुक रहें और दूसरों को भी जागरुक करें। डेंगू के इलाज के लिये कोई विशेष दवा नहीं है डेंगू से बचाव ही उपचार है।

Created On :   18 May 2023 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story