Panna News: जंगली जानवरों का शिकार करने लगाये गये करण्ट से युवक की मौत, घटना छिपाने के लिए शव को नदी में फेंकने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जंगली जानवरों का शिकार करने लगाये गये करण्ट से युवक की मौत, घटना छिपाने के लिए शव को नदी में फेंकने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना रैपुरा के हरदुआ गीजर में गत ०१ जनवरी २०२६ को वन्य प्राणियों के शिकार के लिए लगाये गये करण्ट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना को छिपाने के लिए आरोपियों द्वारा शव को नदीं में फेंक दिया गया था।

Panna News: थाना रैपुरा के हरदुआ गीजर में गत ०१ जनवरी २०२६ को वन्य प्राणियों के शिकार के लिए लगाये गये करण्ट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना को छिपाने के लिए आरोपियों द्वारा शव को नदीं में फेंक दिया गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी मंगल सिंह यादव पिता मथुरा प्रसाद यादव निवासी ग्राम हरदुआ गीजर थाना रैपुरा द्वारा थाना रैपुरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका छोटा भाई इंद्रेश यादव उम्र 42 वर्ष निवासी हरदुआ गीजर ३१ दिसम्बर २०२५ को प्रतिदिन की तरह अपने मलघन हार स्थित खेतों की रखवाली करने रात करीब ०9:30 बजे घर से गया था जो अगले दिन सुबह तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर थाना रैपुरा में गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा इंद्रेश यादव की तलाश की गई। तलाश के दौरान यह जानकारी सामने आई कि जिस क्षेत्र में गुमशुदा खेत की रखवाली हेतु गया था वहां कुछ लोगों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए खुले तारों में विद्युत करंट लगाया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रैपुरा उप निरीक्षक संतोष सिंह यादव द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना चौहान एवं एसडीओपी पवई श्रीमती भावना दागी के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। गुमशुदा के खेत जाने वाले रास्ते का बारीकी से निरीक्षण करने पर विजय सिंह गौड के खेत की मेड़ पर संदिग्ध गढ्ढे पाए गए तथा पास ही एक सेझा के पेड़ पर तार के टुकड़े लटके हुए मिले जिससे स्पष्ट हुआ कि वहां विद्युत करंट लगाया गया था। खेत मालिक विजय सिंह गोंड निवासी चितारवरा तथा साथ में खेती करने वाले छुट्टु पटेल एवं खड़ई पटेल निवासी सरसी से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जंगली जानवरों के शिकार के लिए खेत में खुले तारों में करंट लगाया था जिसकी चपेट में आने से इंद्रेश यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना को छिपाने के उददेश्य से आरोपियों द्वारा मृतक के शव को कंबल में बांधकर जंगल के रास्ते बघने नदी में ले जाकर शव के साथ पत्थर बांधकर नदीं में डुबो दिया गया। पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कतत के बाद गहरे पानी से शव बाहर निकालकर शव पंचनामा कार्रवाई की गई। आरोपियों के विरुद्ध अपराधिक मानव वध एवं साक्ष्य छुपाने सहित संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी विजय सिंह गौड के घर के पास रखे पैरा से एक अवैध एक नाली भरमार बंदूक जप्त की गई जिससे आम्र्स एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया। आरोपियों के कथनानुसार घटना में प्रयुक्त नंगे विद्युत तार, खूटियां एवं एक नग भरमार बंदूक जप्त की गई। प्रकरण में संलिप्त तीनों आरोपियों विजय सिंह गौड, छुट्टु पटेल एवं खड़ई पटेल को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय पवई में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह रहे कार्यवाही में शामिल

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रैपुरा उप निरीक्षक संतोष सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक यशवंत सिंह, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, बाबू सिंह, अश्विनी सिंह, रवि खरे, आरक्षक राजेश पटेल, राहुल सिंह, अतुल मेहरा, द्वारका अहिरवार, महिला आरक्षक भारती लोधी एवं सुल्ताना बी का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   4 Jan 2026 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story