- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत जाने के रास्ते में बुजुर्ग से...
Panna News: खेत जाने के रास्ते में बुजुर्ग से मारपीट

Panna News: अजयगढ थाना के मझगायं में खेत जा रहे बुजुर्ग किसान पर रास्ता रोककर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी शिवप्रसाद सोनी पिता स्वामीदीन सोनी उम्र 73 वर्ष निवासी मझगायं ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:45 बजे अपने खेत जा रहे थे। जब वह बैजू धोबी के मकान के पास से गुजर रहे थे तभी बैजू ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए कहा कि यहां से मत निकला करो।
फरियादी के विरोध करने पर बैजू ने उनके बाल पकडक़र जमीन पर पटक दिया और डंडे से हमला कर दिया जिससे उनके बाएं कंधे और पीठ पर चोट आई। घटना को पास में मौजूद गोपाल साहू की पत्नी और निरपत साहू ने देखा।हमले के बाद आरोपी ने धमकी दी कि यदि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देगा। घायल फरियादी ने अपने पुत्र पुष्पेन्द्र सोनी को घटना बताई और दोनों थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Created On :   12 Oct 2025 1:50 PM IST