- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई में शिक्षा सुधार पर केन्द्रित...
Panna News: पवई में शिक्षा सुधार पर केन्द्रित मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

Panna News: जनपद शिक्षा केंद्र पवई में ११ अक्टूबर को प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष गौतम की अध्यक्षता एवं बीआरसी राजेश पटेल के संयोजन में विकासखंड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में सभी 13 जनशिक्षा केंद्रों के जनशिक्षक एवं सह समन्वयक साक्षरता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। बैठक में चाइल्ड ट्रेकिंग एवं मेन स्ट्रीमिंग के संबंध में दिवाकर मणि पटेल ने विस्तृत जानकारी प्रदान की। वहीं एमआईएस प्रभारी जीतेन्द्र सिंह पेड्रो ने यू-डाइस प्लस पर बच्चों की प्रोफाइल अपडेशन व मेन स्ट्रीमिंग की प्रक्रिया समझाई। एमडीएम प्रभारी जय सिंह ने मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था में तकनीक के उपयोग और ऐप संचालन पर चर्चा की। बीएसी श्रीकांत पटेल ने आवधिक आंकलन ट्रैकर एवं पुस्तकों के प्रभावी वितरण पर चर्चा की। ब्लॉक साक्षरता सह.समन्वयक रमेश प्रजापति ने आदर्श सामाजिक चेतना केंद्र के संचालन पर मार्गदर्शन दिया। एमआरसी महेश्वरी पटेल ने दिव्यांग बच्चों की योजनाओंए चिन्हांकनए विशेष शिक्षण सहायता की जानकारी बैठक में साझा की।
यह भी पढ़े -रैपुरा का धान पंजीयन केन्द्र बंद होने से देर रात तक हुआ हंगामा, कई किसानों के नहीं हो सके पंजीयन, पंजीयन दिनांक बढाने किसानों ने की मांग
विकसित भारत बिल्डाथोन 2025 ब्लॉक प्रभारी अमित रेले ने शिक्षक व छात्र पंजीकरण तथा नवाचारी आइडियाज पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया स्पष्ट की। ब्लॉक ऑपरेटर बड्डू यादव ने गणवेश, साइकिल वितरण एवं शाला अधोसंरचना के संबंध में चर्चा की व जानकारी संकलित की। राजेश पटेल ने बैठक के सभी एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा व विस्तृत समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट साझा की। प्रभारी बीआरसी संतोष गौतम ने सभी जनशिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने, छात्रों की उपस्थिति में सुधार और सभी कंपोनेंट्स समय पर पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक का संचालन विकासखंड अकादमिक समन्वयक रघुवीर तिवारी ने किया। अंत में सभी उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों ने एकमत से शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नए कदम उठाने तथा निर्धारित कार्य समय पर पूर्ण करने का संकल्प लिया।
Created On :   12 Oct 2025 1:14 PM IST