Panna News: महगवां सरकार में श्रीमद् भागवत देवी महापुराण का आयोजन, निकाली शोभायात्रा

महगवां सरकार में श्रीमद् भागवत देवी महापुराण का आयोजन, निकाली शोभायात्रा

Panna News: शाहनगर विकासखँन्ङ के महगवां सरकार खेरमाता स्थान पर शनिवार को श्रीमद् भागवत देवीमहापुराण का आयोजन ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गांव की नवयुवतियों, युवा वर्ग और ग्रामीणों ने गली मोहल्ले से शोभायात्रा निकाली और स्थल पर पहुंचकर देवीपुराण का श्रवण किया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से आए कथाव्यास पंङित विनोद कुमार शुक्ला महराज ने कथा के प्रथम दिवस श्रद्धालुजनों को बताया की श्रीमद् भागवत महापुराण व श्रीमद् देवी भागवत महापुराण में कोई भेद नहीं है।

दोनों एक ही हैं यह 18 महापुराणों में एक है। वेद को चार भागों में विभक्त करने वाले18 पुराण व ब्रह्मसूत्र के रचयिता महर्षि कृष्ण द्वैपायन व्यासजी महाराज द्वारा रचित इस महापुराण में 12 स्कंध, 318 अध्याय व 18 हजार श्लोक हैं। श्रीमद् देवी भागवत महापुराण मां भगवती मां आद्या सनातनी शक्ति मां दुर्गा की साक्षात् वांगमय विग्रह हैं। बिना शक्ति के किसी भी प्राणी, पदार्थ की गति संभव ही नहीं है। मां जिनको कहा गया है उनके 51 शक्तिपीठ हैं। मां वैष्णव, चामुण्डा, महाकाली, अम्बिका, दुर्गा आदि.नामों से प्रसिद्ध भगवती मां के कृपामय चरित्रों का सागर है।

Created On :   12 Oct 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story