- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई को हराकर टाई टाईगर बना डीपीएल...
पन्ना: पवई को हराकर टाई टाईगर बना डीपीएल विजेता
- द्वारी में श्री भूरे सेठ की स्मृति में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट
- पवई को हराकर टाई टाईगर बना डीपीएल विजेता
डिजिटल डेस्क, द्वारी नि.प्र.। अमानगंज के समीपी ग्राम द्वारी में श्री भूरे सेठ की स्मृति में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरा फाइनल मैच पवई और टांई टाईगर के बीच खेला गया। जिसमें टाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में टाई के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए पवई 84 रन बनाकर आल आउट हो गई। सत्यम प्यासी 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनें। शिवम चौरसिया मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। मैच के मुख्य अमानगंज थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया रहे। इस दौरान श्रीमति इंदु तिवारी, रिंकू सेठ, जाहर सिंह, विशाल सिंह भदौरिया, हरिनारायण द्विवेदी, पंचू उपाध्याय, राजू पाठद्वारी में श्री भूरे सेठ की स्मृति में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंटकॉमेंटेटर प्रतिपाल सिंह यादव, हर्ष, ऋषि खरे, सिब्बू चनपुरिया, विनय रहे। अंपायर हरिप्रताप चनपुरिया और पप्पू कुशवाहा रहे। मैच में स्कोरर प्रदीप यादव, सतेन्द्र पाठक रहे। एमजी क्रिकेट क्लब द्वारी के सदस्य सहित काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -कृषि विज्ञान केन्द्र में आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
Created On :   19 Jan 2024 4:32 PM IST