- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री जुगल किशोर लोक की प्रस्तावित...
Panna News: श्री जुगल किशोर लोक की प्रस्तावित सड़क से प्रभावितो में मचा हडकंप

- श्री जुगल किशोर लोक की प्रस्तावित सडक़ से प्रभावितो में मचा हडकंप
- नगर पालिका ने ४७ प्रभावितों को जारी किए नोटिस
Panna News: श्री जुगल किशोर लोक निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत कार्याे में पंचम सिंह चौराहा से श्री जुगल किशोर जी मंदिर तक के मार्ग की सडक़ की १३ मीटर की चौडी सडक़ तथा किशोर जी मंदिर से लवकुश वाटिका तक ०९ मीटर चौड़ी सडक़ एवं श्री चित्रगुप्त मंदिर गेट से चित्रगुप्त मंदिर तक ०९ मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण कार्य किया जाना है। सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ करने को लेकर उक्त मार्ग से सडक़ की निर्धारित चौड़ाई में सडक़ निर्माण के लिए विगत दिनों नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा राजस्व प्रशासन के सहयोग से सडक़ की नाप जोख का सीमांकन का कार्य करवाया गया था और निर्धारित चौड़ाई पर सडक़ निर्माण की हद में आए लोगों के क्षेत्र को अतिक्रमण मानकर चिन्हांकन की कार्यवाही की गई जिसमें कुल ४७ लोगों का प्रस्तावित सडक़ मेंं अतिक्रमण पाया गया। सभी ४७ प्रभावितों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना द्वारा गत दिनांक नोटिस जारी किए गए है।
जैसे ही नगर पालिका के नोटिस प्रभावितों तक पहुंचे लोगों में हडकंप की स्थिति मच गई। प्रभावित नोटिस मिलने से दुखी होकर नगर पालिका अपने परिवारों के साथ पहुंचे और उसके बाद पहाडकोठी स्थिति कलेक्टर बंगला तक पहुंच गए जिसकी जानकारी लगते ही काफी संख्या में पुलिस बल कलेक्टर बंगला पहुंच गया। जानकारी मिलने पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा प्रभावितों से बातचीत करते हुए पुन: तहसील में मिलने के लिए कहा जिसके बाद आज दूसरे दिन बडी संख्या में प्रभावित जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित तहसीलदार के कार्यालय में पहुंचे और तहसीलदार अखिलेश प्रजापति के समक्ष अपना पक्ष रखा गया। प्रभावितों का कहना है कि सडक़ को चौडा करने के लिए हमारे जिस क्षेत्र को अतिक्रमण बताया जा रहा है वहां पर हम लोगों के मकान या घर पीढियों से बने हुए है जो कि सरकारी अभिलेखो में भी दर्ज है। सडक़ निर्माण के लिए उनकी जमीन तो ली जा रही है परंतु इसका न कोई मुआवजा दिया जा रहा है और न ही इस संबंध में अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई गई है। अधिकांश लोगो की दुकाने है जिनसे लोगों की आजीविका चल रही है कार्यवाही की स्थिति में सभी को बडे पैमाने पर नुकसान होगा।
वर्ष २०११ का मास्टर प्लान बना सडक़ निर्माण का आधार
नगर पालिका द्वारा शहर भरी मुख्य सडक़ो की चौडाई में वृद्धि की आवश्यकता को देखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया गया था इस मास्टर प्लान में शहर की मुख्य सडक़ो की चौडाई निर्धारित की गई है बताया जा रहा है कि इस मास्टर प्लान के आधार पर नगर पालिका द्वारा श्री जुगल किशोर लोक की सडक़ के निर्माण के लिए रूपरेखा तैयार की गई और सडक़ का निर्माण कार्य जुगल किशोर लोक की निर्माण की राशि से स्वीकृत किया गया। बताया जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा सडक़ निर्माण हेतु अतिक्रमण का चिहांकन कर जो नोटिस जारी किया गया है उसमें तीन दिन के अंदर जबाव प्रस्तुत करने का समय प्रभावितों को दिया गया।
Created On : 8 Jun 2025 3:35 PM IST