- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुणे में चुनावी नाकेबंदी के दौरान...
Pune City News: पुणे में चुनावी नाकेबंदी के दौरान 67 लाख रुपये बरामद

- जमीन खरीद के नाम पर ले जाई जा रही थी नकदी
- आचार संहिता के चलते की गई कार्रवाई
भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में कात्रज इलाके में निगरानी दल (सर्विलांस स्क्वाड टीम – एसएसटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी के दौरान एक चारपहिया वाहन से 67 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में संबंधित वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
यह कार्रवाई शुक्रवार (2 तारीख) की सुबह कात्रज जंक्शन स्थित एसएसटी नाकेबंदी प्वाइंट पर की गई। एसएसटी पथक प्रमुख एवं स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश सुरेश माने के नेतृत्व में टीम ने संदिग्ध वाहनों की जांच की। इसी दौरान एमएच 12 वी.जेड. 4014 नंबर की सफेद रंग की टोयोटा हायरायडर कार को रोका गया।
जांच में वाहन चालक की पहचान तुषार विजय मिरजकर (39, निवासी सासवड, पुणे) के रूप में हुई। वाहन में उसके साथ अनिल शंकर कामठे और गणेश बालासाहब जगताप भी मौजूद थे। जब कार की पिछली डिक्की की तलाशी ली गई तो लाल रंग के बैगों में विभिन्न मूल्य की नोटों के बंडल पाए गए।
पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि यह रकम सासवड तहसील के तक्रारवाड़ी स्थित गट नंबर 135 की जमीन खरीदने के लिए नकद भुगतान हेतु ले जाई जा रही थी। हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण राशि की वैधता की जांच आवश्यक होने से पंचनामा कर पूरी नकदी जब्त कर ली गई।
यह पूरी कार्रवाई पंचों और पुलिस की मौजूदगी में की गई। बरामद नकदी को सीलबंद कर सुरक्षित रूप से कब्जे में लिया गया है, वहीं टोयोटा हायरायडर वाहन को भी महानगरपालिका के सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
Created On :   2 Jan 2026 7:27 PM IST












