Pune City News: युवक की सिर पर पत्थर मारकर हत्या

युवक की  सिर पर पत्थर मारकर हत्या
बाइक सवार आरोपी फरार

भास्कर न्यूज, पुणे। कोंढवा क्षेत्र के येवलेवाडी इलाके में गुरुवार शाम एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार दो हमलावरों ने पैदल जा रहे युवक के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान आकाश कृष्णा चाबुकस्वार (21) के रूप में हुई है, जो फुरसुंगी स्थित एकनाथपुरम हाउसिंग सोसाइटी का निवासी था। इस संबंध में आकाश के भाई की शिकायत पर येवलेवाडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम करीब सात बजे आकाश येवलेवाडी कमानी से मिनू मेहता सोसाइटी की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने उसे रोका और उससे विवाद शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ने पर आरोपियों ने पत्थर से आकाश के सिर पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। घायल आकाश को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Created On :   2 Jan 2026 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story