Pune City News: पुणे में भाजपा का खाता खुला; सिंहगढ़ रोड से मंजूषा नागपुरे और श्रीकांत जगताप निर्विरोध निर्वाचित

पुणे में भाजपा का खाता खुला; सिंहगढ़ रोड से मंजूषा नागपुरे और श्रीकांत जगताप निर्विरोध निर्वाचित
मंजूषा नागपुरे और श्रीकांत जगताप की ‘हैट्रिक’

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे महानगरपालिका चुनाव के बीच सिंहगढ़ रोड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी सफलता दर्ज की है। प्रभाग क्रमांक 35 (सनसिटी–माणिकबाग) से भाजपा उम्मीदवार मंजूषा दीपक नागपुरे और श्रीकांत जगताप निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन विपक्षी दलों के उम्मीदवारों द्वारा अचानक नाम वापस लेने से भाजपा की जीत सुनिश्चित हो गई।

मंजूषा नागपुरे और श्रीकांत जगताप की ‘हैट्रिक’

प्रभाग 35 में भाजपा उम्मीदवार मंजूषा नागपुरे के मुकाबले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अयोध्या शशिकांत पासलकर मैदान में थे, लेकिन बुधवार दोपहर उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके साथ ही मंजूषा नागपुरे लगातार तीसरी बार नगरसेविका निर्वाचित हुईं और उन्होंने जीत की ‘हैट्रिक’ पूरी की।

इसी तरह, भाजपा के दूसरे उम्मीदवार श्रीकांत जगताप के लिए भी यह चुनाव निर्विरोध रहा। उनके विरुद्ध शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के आधिकारिक उम्मीदवार नितिन गायकवाड़ ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे जगताप की लगातार तीसरी जीत सुनिश्चित हो गई।

विपक्ष को करारा झटका

इस प्रभाग में महाविकास आघाड़ी की ओर से कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना के उम्मीदवारों द्वारा अंतिम समय में नाम वापस लेने से राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। सिंहगढ़ रोड क्षेत्र को भाजपा का गढ़ माना जाता है और इन निर्विरोध जीतों से एक बार फिर यहां पार्टी का प्रभुत्व स्पष्ट हुआ है।

Created On :   2 Jan 2026 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story