Pune City News: मनपा का गढ़ बचाने के लिए अजित पवार मैदान में

मनपा का गढ़ बचाने के लिए अजित पवार मैदान में
  • रविवार को सभी 41 वार्डों के दावेदारों के लिए इंटरव्यू
  • चार पूर्व नगरसेवक राष्ट्रवादी अजित पवार गुट में हुए शामिल

भास्कर न्यूज, पुणे। मनपा चुनावों की घोषणा होते ही पुणे की राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ मनपा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के साथ गठबंधन न करने की बात स्पष्ट करने के बाद अब अजित पवार ने पार्टी को मजबूती से उतारने के लिए कमर कस ली है। रविवार को पुणे के बारामती होस्टल में अजित पवार ने खुद मोर्चा संभाला और शहर के सभी 41 वार्डों से चुनाव लड़ने के दावेदारों के साक्षात्कार लिए। साक्षात्कार के दौरान अन्य दलों के चार पूर्व नगरसेवकों ने अजित पवार की उपस्थिति में पार्टी का दामन थाम लिया, जिससे पार्टी को नई मजबूती मिली है। मनपा चुनावों की घोषणा के साथ राज्य में राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। उम्मीदवारों के साक्षात्कार, गठबंधन, सीटों का बंटवारा और रणनीतिक बैठकों का दौर जारी है। पुणे मनपा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हैं। भाजपा और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस के बाद अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को पुणे के गोखले नगर स्थित बारामती होस्टल में अजित पवार की उपस्थिति में दावेदारों के साक्षात्कार लिए गए। इस दौरान अजित पवार के साथ महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर और दोनों शहर अध्यक्ष मौजूद थे। अजित पवार ने शहर के सभी 41 वार्ड के दावेदारों से चर्चा की और उनकी चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।

मनपा में होगा 'त्रिकोणीय' मुकाबला

पुणे मनपा चुनाव में मुकाबला काफी रोचक हो गया है। सत्ताधारी भाजपा 125 पार्षदों को जिताने का दावा कर रही है। वहीं, अजित पवार अकेले दम पर चुनाव लड़कर गढ़ बचाने की कोशिश में हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे की शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। कुल मिलाकर इस बार पुणे की सत्ता के लिए भाजपा, अजित पवार की राष्ट्रवादी और महाविकास आघाड़ी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है। साक्षात्कार के दौरान अन्य दलों के चार पूर्व नगरसेवकों ने पवार की उपस्थिति में पार्टी का दामन थाम लिया। इनमें शंकर महाराज मठ-बिबवेवाड़ी वार्ड से पूर्व नगरसेविका अस्मिता विशाल शिंदे, शिवसेना ठाकरे गुट की पूर्व नगरसेविका श्वेता चव्हाण, कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक रशीद शेख और पूर्व नगरसेवक मिलिंद काची शामिल रहे।

Created On :   22 Dec 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story