- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- अंडर-19 महिला वनडे की विजेता बनी ...
Pune City News: अंडर-19 महिला वनडे की विजेता बनी पुणे जिला

- प्रांजली पिसे का हरफनमौला प्रदर्शन
- वॉरियर्स एकेडमी को हराया
भास्कर न्यूज, पुणे। ‘इकोल कप’ अंडर-19 महिला एकदिवसीय इंटर-क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रांजली पिसे के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पुणे जिला क्रिकेट टीम (पीडीसीए) ने वॉरियर्स क्रिकेट एकेडमी को दो विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में वॉरियर्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पीडीसीए के गेंदबाजों के सामने 35.3 ओवर में पूरी टीम 104 रन पर ही सिमट गई। युग्या राजपूत ने 23 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की। सृष्टि भांगे ने 16 रन देकर 3 विकेट झटके। प्रांजली पिसे और अमानी नंदाल ने दो-दो विकेट लेकर वॉरियर्स की बल्लेबाजी को कमजोर किया।
-मधुरा इंगवले ने 24 रन देकर 5 विकेट झटके
मावल स्थित भरेगांव के इकोल क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडीसीए ने 26.5 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। श्रेयसी पी. (25 रन), प्रांजली पिसे (21 रन) और अमानी नंदाल (16 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम को विजेता बनाया। वॉरियर्स की मधुरा इंगवले ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 24 रन देकर 5 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर प्रांजली पिसे को चुना गया। आर्या मगर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मधुरा इंगवले को चुना गया। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अपेक्स समिति सदस्य नीता कदम, समिति सदस्य कमल सावंत, इकोल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के निदेशक एवं समिति सदस्य शुभेंद्र भंडारकर तथा निदेशक दर्शन जिंदाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन शशांक जोशी ने किया।
Created On :   12 Dec 2025 3:34 PM IST












