Pune City News: शरद पवार गुट के राहुल कलाटे ने थामा कमल

शरद पवार गुट के राहुल कलाटे ने थामा कमल
  • अजित पवार के पलटवार का दौर भी शुरू
  • भाजपा के पूर्व नगरसेवक समेत कई राष्ट्रवादी में शामिल
  • चुनाव से पूर्व राजनीतिक उठापटक जारी

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। एक तरफ 'आयारामों' की वजह से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे पिंपरी चिंचवड़ में भाजपाइयों द्वारा 'आयात' उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है। दूसरी तरफ, 'अपनों' के विरोध को ताक पर रख भाजपा ने 'मेगा भर्ती' शुरू ही रखी है। दूसरे चरण में भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के शरद पवार गुट को तगड़ा झटका दिया है। विधानसभा चुनाव में 'तूतारी' फूंकने वाले चिंचवड़ विधानसभा के कद्दावर नेता राहुल कलाटे मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। मुंबई में हुए प्रवेश समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने उनका स्वागत किया। वहीँ उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी भाजपा पर पलटवार का दौर शुरू रखा है। कल भाजपा के पूर्व नगरसेवक संदीप वाघेरे के बाद आज पूर्व नगरसेवक अंबरनाथ कांबले और वरिष्ठ पदाधिकारी गणेश लंगोटे समेत कईयों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया।

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा चुनाव में 100 से अधिक नगरसेवक निर्वाचित कराने का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने कार्यकर्ताओं के विरोध को नजरअंदाज करते हुए पार्टी प्रवेश की मुहिम तेज कर दी है। पहले चरण में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार), शिवसेना (ठाकरे) और कांग्रेस के 17 पूर्व नगरसेवकों को पार्टी में शामिल करने के बाद, दूसरे चरण में भाजपा ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) को बड़ा झटका दिया। चिंचवड़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके पूर्व नगरसेवक राहुल कलाटे ने भाजपा में प्रवेश किया। उनके प्रवेश से शरद पवार गुट को बड़ा राजनीतिक नुकसान माना जा रहा है। उनके प्रवेश का वाकड़ क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इसके बावजूद आज उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया। अब भाजपा का यह नाराज गुट क्या सियासी भूमिका अपनाता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

जगताप परिवार के पारंपरिक विरोधी

राहुल कलाटे को जगताप परिवार का पारंपरिक राजनीतिक विरोधी माना जाता है। 2014 से अब तक उन्होंने जगताप परिवार के सदस्यों के खिलाफ चार बार विधानसभा चुनाव लड़े हैं। उन्होंने दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप के खिलाफ एक बार शिवसेना से और एक बार निर्दलीय चुनाव लड़ा। लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद हुई उपचुनाव में उनकी पत्नी अश्विनी जगताप के खिलाफ फिर निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा। उसके बाद 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शंकर जगताप के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) की तरफ से चुनाव लड़ा। हालांकि, चारों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा, मगर स्थानीय स्तर पर उनके जनाधार को देखते हुए भाजपा नेताओं ने पदाधिकारियों के विरोध को ताक पर रखकर कलाटे को पार्टी में शामिल करने का फैसला किया। उनके प्रवेश से आईटीयंस के प्रभाव वाले वाकड़ और आसपास के क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति और मजबूत हो गई है।

चुनाव से पूर्व राजनीतिक उठापटक जारी

राहुल कलाटे के भाजपा प्रवेश अवसर पर भाजपा के चुनाव प्रमुख विधायक शंकर जगताप, शहर अध्यक्ष शत्रुघ्न काटे सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। विधायक शंकर जगताप ने कहा कि राहुल कलाटे के प्रवेश से भाजपा की ताकत और बढ़ी है। आगामी मनपा चुनाव में 115 नगरसेवक भाजपा के निर्वाचित होंगे। इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का दौर बरकरार रखा है। भाजपा के पूर्व नगरसेवक और फिलहाल शरद पवार गुट में रहे अंबरनाथ कांबले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) में प्रवेश किया है। उनके साथ भाजपा के पदाधिकारी गणेश लंगोटे ने भी पार्टी में प्रवेश किया। कुल मिलाकर परोक्ष चुनाव करीब आने के साथ ही पिंपरी-चिंचवड़ की राजनीति में दल-बदल का दौर तेज हो गया है। जहां एक ओर भाजपा ताकत बढ़ाने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के भीतर असंतोष और विरोध के स्वर भी तेज होते जा रहे हैं। आने वाले दिनों में यह राजनीतिक उठापटक चुनावी समीकरणों को किस दिशा में ले जाएगी, इस पर सभी की नजरें हैं।

अब तक किसने बदला दल

- भाजपा से राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार): सीमा सावले, अश्विनी जाधव, संदीप वाघेरे, अंबरनाथ कांबले, गणेश लंगोटे

- राष्ट्रवादी (अजित पवार) से भाजपा: राजू मिसाल, प्रभाकर वाघेरे, प्रशांत शितोले, उषा वाघेरे, नवनाथ जगताप, विनोद नढ़े, समीर मासूलकर, प्रसाद शेट्टी, प्रवीण भालेकर, जालिंदर शिंदे, आशा सूर्यवंशी, कुशाग्र कदम, संजय काटे

- शिवसेना (ठाकरे) से भाजपा: संजोग वाघेरे, अमित गावड़े, मिनल यादव, रवि लांडगे

कांग्रेस से भाजपा: सद्गुरु कदम

Created On :   24 Dec 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story