Sangamner News: 60 घंटे बाद मिला विजय कुटे का शव, नदी किनारे पैर फिसलने से हुआ हादसा

60 घंटे बाद मिला विजय कुटे का शव, नदी किनारे पैर फिसलने से हुआ हादसा
  • संगमनेर में फैला मातम
  • 60 घंटे बाद मिला विजय कुटे का शव
  • प्रशासन ने तलाशी तेज की थी

Sangamner News. प्रवरा नदी में बहने से लापता हुए विजय संभाजी कुटे उम्र 40 साल का शव आखिरकार 60 घंटे बाद वाघापुर शिवार में मिला। इस घटना से शहर और तालुका में शोक का माहौल है। घटना गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या, मंगलवार 26 अगस्त की रात 9 से 10 बजे के बीच की है। विजय कुटे प्रवरा नदी किनारे फूल प्रवाहित कर वापस लौट रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे बह गए। परिजन, राजस्व व पुलिस प्रशासन ने लगातार दो दिनों तक खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

विधायक अमोल खताल और विधायक सत्यजीत तांबे के निर्देश के बाद प्रशासन ने तलाशी तेज की थी। तहसीलदार धीरज मांजरे, नायब तहसीलदार सुभाष कदम सहित राजस्व अधिकारी, तलाठी व पुलिस कर्मियों की कई टीमों ने सर्च अभियान चलाया। ड्रोन की मदद से भी जांच की गई।

शुक्रवार, 29 अगस्त को सुबह करीब 11.30 बजे विजय कुटे का शव वाघापुर शिवार के दोहा के बीच मिला। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। विजय कुटे सिद्धकला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे। परिवार में माता-पिता, पत्नी योगिता, पुत्र मुकुंद और पुत्री दूर्वा हैं।


Created On :   29 Aug 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story