Sangamner News: शिवसेना शिंदे गुट विधायक अमोल खताल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिवसेना शिंदे गुट विधायक अमोल खताल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • विधायक अमोल खताल पर हमला
  • भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने विधायक पर हमला किया
  • हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sangamner News. अहिल्यानगर जिले के संगमनेर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक अमोल खताल पर हमला किया गया। भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक ने विधायक पर हमला किया। घटना मालपानी लॉन में हुई, जब कार्यक्रम के बाद विधायक मंच से नीचे उतर रहे थे। उसी समय खड़गांव निवासी प्रसाद गुंजाल ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को तुरंत दबोच लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 109 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।

शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक अमोल खताल पर हमला हुआ था। फेस्टिवल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक अमोल खताल पर एक युवक ने हमला किया था। जानकारी के मुताबिक, युवक हाथ मिलाने के बहाने से आगे आया था और विधायक पर हमला करने की कोशिश की थी। घटना के बाद विधायक अमोल खताल के समर्थकों ने लॉन्स के बाहर बड़ी संख्या में हंगामा किया था। पुलिस ने एहतियातन शहर में सुरक्षा बढ़ा दी

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई

जिले के पालकमंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा से कायराना हमला बताया, इसकी कड़ी निंदा करते हुए पुलिस को जांच के आदेश दिए। सवाल उठाया कि आखिर यह हमला किसके इशारे पर हुआ। महायुती कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास तोड़ने का भ्रम कुछ लोगों को है, लेकिन यह भ्रम जल्द टूट जाएगा. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा, कुछ लोगों को लोकतंत्र स्वीकार नहीं और ठोकशाही पसंद है, तो संगमनेर के कार्यकर्ता उसी भाषा में जवाब देंगे.

Created On :   29 Aug 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story