- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 32 हजार की अवैध शराब के साथ सगे भाई...
Satna News: 32 हजार की अवैध शराब के साथ सगे भाई बंदी, बाइक जब्त

Satna News: कोठी पुलिस ने 32 हजार की अवैध शराब के साथ सगे भाइयों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात को मुखबिर से मिली सूचना पर गुलुवा गांव में पुलिया के पास बाइक क्रमांक एमपी 19 ईएच 9031 पर जा रहे दो युवकों को रोका गया, मगर घेराबंदी के बीच एक बदमाश बाइक से कूदकर भाग निकला, जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान बृजभान पुत्र वंशरूप कुशवाहा 30 वर्ष, निवासी गुलुवा के रूप में की गई, जिसके कब्जे से 32 हजार 173 रुपए की 77 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने फरार सहयोगी की पहचान अपने छोटे भाई अजय भान उर्फ राजा कुशवाहा 28 वर्ष, के रूप में कराई, जिसकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ की गई और गुरुवार दोपहर को गांव के पास से ही पकड़ लिया गया।
अब भी एक की तलाश ---
तब आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त 60 हजार की बाइक भी जब्त की गई है। इस मामले में राजभान उर्फ लाला कुशवाहा का नाम भी सामने आया है, मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। ऐसे में एक टीम को आरोपी की तलाश में लगाया गया है। उसके खिलाफ पूर्व से 7 प्रकरण दर्ज हैं।
Created On :   3 Jan 2026 2:01 PM IST














