- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मुखबिर तंत्र को और मजबूत करें,...
Seoni News: मुखबिर तंत्र को और मजबूत करें, संवेदनशील क्षेत्रों में रखी जाए नजर

- कलेक्टर और एसपी ने सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
- एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सभी अपने मुखबिरों को सतर्क करें
- मैदानी स्तर की सभी सूचनाएं त्वरित रूप से प्रशासन तक पहुंचे।
Seoni News: आगामी त्यौहारों में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कलेक्टर संस्कृति जैन और एसपी सुनील मेहता ने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए। कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के सभी क्षेत्रों की लोकशांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को अपने अनुभाग के संवेदनशील क्षेत्रों की मॉनिटरिंग रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को इन क्षेत्रों के संयुक्त भ्रमण करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पुलिस के अधिकारियों के साथ ही सभी राजस्व अधिकारी अपने कोटवारों एवं पटवारियों तथा अन्य मैदानी अमले को सतर्क रखें।
मैदानी स्तर की सभी सूचनाएं त्वरित रूप से प्रशासन तक पहुंचे। एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सभी अपने मुखबिरों को सतर्क करें और बेहतर कार्य करने वाले मुखबिरों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी करें।
संवेदनशील क्षेत्रों में रखें नजर-
सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के आपराधिक प्रवृत्तियों वाले संवेदनशील व्यक्तियों एवं गौवंश तस्करी में लिप्त संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिन्हांकित करते हुए सभी को बॉउंड ओवर करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमित की गई भूमि को भी चिन्हांकित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सक्रिय मॉनिटंरिंग के लिए निर्देशित किया।
Created On :   9 May 2025 1:38 PM IST