Seoni News: प्रदेश की सड़कों पर व्याकुल हो रही गौमाता, सरकार नहीं दे रही ध्यान : कंप्यूटर बाबा

प्रदेश की सड़कों पर व्याकुल हो रही गौमाता, सरकार नहीं दे रही ध्यान : कंप्यूटर बाबा
  • प्रदेश की सड़कों पर व्याकुल हो रही गौमाता, सरकार नहीं दे रही ध्यान : कंप्यूटर बाबा
  • गौमाता न्याय यात्रा का संदेश देने सिवनी पहुंचे, मांगी भिक्षा

Seoni News: गायों के संरक्षण और उसे राजकीय दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय संत श्री महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा शनिवार को सिवनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर गायों के संरक्षण को लेकर कोई काम न करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आज मप्र की सडक़ों में गाय व्याकुल हो रही हैं। तडफ़ -तडफ़कर मर रही हैं, जबकि सनातन की जननी ही गौमाता है और मप्र सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि हमने लगातार पत्राचार किया, सीएम से मिलने की कोशिश की गई, लेकिन सीएम को मिलने का टाइम नहीं है। ऐसे में संत समाज, गौर रक्षकों और किसानों ने निश्चित किया कि गौमाता की न्याय यात्रा निकाली जाएगी।

आगामी 7 अक्टूबर से १४ अक्टूबर तक तक नर्मदापुरम से सीएम हाऊस तक यह यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में गाय रहेंगी। उनके गले और सींगों में ज्ञापन रहेगा जो कि मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि आज मोहन (मुख्यमंत्री) को गौमाता की जरूरत नहीं, लेकिन गौमाता को मोहन की जरूरत है। हमारी मांग है कि गौमाता को राजमाता का दर्जा दिया जाए। यदि मुख्यमंत्री मांगें पूरी नहीं करते हैं तो पूरी गायों को सीएम हाउस में ही छोड़ दिया जाएगा। इसीलिए सभी से गौमाता के सरंक्षण के लिए भिक्षा मांगी जा रही है और न्याय यात्रा के लिए संदेश दिया जा रहा है।

Created On :   14 Sept 2025 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story