Panna News: शिक्षक विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि जीवन मूल्यों से भी जोडते हैं: बृजेन्द्र प्रताप सिंह

शिक्षक विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि जीवन मूल्यों से भी जोडते हैं: बृजेन्द्र प्रताप सिंह
  • शिक्षक विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि जीवन मूल्यों से भी जोडते हैं: बृजेन्द्र प्रताप सिंह
  • ग्राम हरदी में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

Panna News: जिले के अजयगढ विकासखण्ड के हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदी में बुधवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संकुल के समस्त शिक्षकों का साल-श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबंधित करते हुए कहा कि शिक्षा विकास का सर्वोत्तम मार्ग है। शिक्षक विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि जीवन मूल्यों से भी जोडते हैं। जहां अपने उदबोधन में विद्यार्थियों के प्रति शिक्षक का सम्मान भी होता है यह हमारी संस्कृति है शिक्षकों को विद्यार्थी अपने बच्चों की तरह प्रिय होते है। वहीं विद्यार्थी भी अपने गुरूओं के सम्मान के प्रति सदैव समर्पित रहते है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु साइकिल वितरण किया गया एवं विद्यालय में छात्रों के पेयजल हेतु विधायक निधि से वाटर कूलर प्रदाय किया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी नंदपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी विद्यालयों के अध्यापकों का सम्मान किया गया।

उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का आव्हान किया। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी रामपाल सिंह राजपूत रहे। कार्यक्रम में धरमपुर संकुल एवं हरदी संकुल के शिक्षक एवं शिक्षिकायें रहीं। श्री बुंदेला ने सभी शिक्षक गणों को साल, पेन, डायरी देकर सम्मानित किया और स्कूल में टॉप किये गए छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अरविन्द सिंह बीआरसी, रामायण लोध, धीरेन्द्र लोधी, कौशल किशोर लोधी, मनोज प्रताप, शुभम सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह, रामरतन नरेंद्र सिंह, अमर सिंह, लालाराम, वीरेन्द्र सिंह, रोशन सिंह, रामकिशोर अहिरवार सेवानिवृत्त शिक्षक, परशुराम पटेल सरपंच सिद्धपुर सहित हजारों की संख्या मे आमजन मानस, नेतागण व शिक्षक जन उपस्थित रहे।

Created On :   12 Sept 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story