- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीसी सड़क के नाम पर आहरित किये १.३२...
Panna News: सीसी सड़क के नाम पर आहरित किये १.३२ लाख रूपए, मौके पर नहीं कोई निर्माण सामग्री

- सीसी सड़क के नाम पर आहरित किये १.३२ लाख रूपए
- मौके पर नहीं कोई निर्माण सामग्री
Panna News: सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को विकसित करने के लिए काफी पैसा खर्च करते हुए भारी-भरकम बजट दिया जा रहा है परंतु वास्तव में भ्रष्टाचार इतना अधिक है कि पंचायत का विकास कागजों में ही हो जाता है और हकीकत में जनता को केवल छलावा ही हांथ लगता है। ऐसा ही एक मामला शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अधराड का है जहां चौधरी मोहल्ला में एक सीसी सडक व नाली के नवीन निर्माण के लिए पांचवें वित्त से चार लाख पांच हजार रूपए स्वीकृत हुए थे। ग्रामीणों ने हमें इसकी जानकारी दी जब इसकी पडताल शुरू की तो पता चला कि सडक निर्माण के लिए १.३२ लाख रूपए की राशि आहरित कर ली गई है। पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार १७ अगस्त २०२५ को शुभि कंस्ट्रक्शन एण्ड ट्रेडर्स के नाम पर तीन बार भुगतान क्रमश: ५६०००, २५८०० एवं ५१००० रूपए आहरित कर लिये गये। इसकी पुष्टि ग्राम पंचायत पहुंचने पर वहां चौधरी मोहल्ला में कैलाश चौधरी से मथुरा चौधरी के घर तक सीसी रोड व नाली एक साथ स्वीकृत हुई थी और वहां पर निर्माण सामग्री के नाम पर कुछ भी नहीं था। मोहल्ले वालों से पूंछने पर हमें पता चला कि यहां किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं पहुंची है।
पोर्टल में बिल के नाम अपलोड की गई ब्लैक फोटो
भुगतान में गडबडियां प्रतीत होने पर पोर्टल को खंगाला गया और उसके बिल डिटेल सेक्शन में देखा गया तो बिल की फोटो की जगह ब्लैक फोटो अपलोड की गई है। सीमेंट के लिए हुए ५१००० के भुगतान पर सीमेंट की मात्रा की जगह पर ०१ बोरी लेख किया गया है व इसकी दर 51000 रुपए लिखी हुई है। अगला बिल गिट्टी का था जिसके लिए हुए भुगतान 25800 रुपए के बिल में भी काली फोटो लगी हुई है। विवरण में एक क्यूबिक मीटर गिट्टी की दर 25800 दर्ज थी। तीसरे 56000 रुपए के बिल में भी काली फोटो मिली जिसमें मात्रा में ०1 क्यूबिक मीटर दर्ज था एवं उसकी दर 56000 रुपए दर्ज मिली।
वर्क डिटेल में सीसी रोड कहां बन रही यह दर्ज ही नहीं
पंचायत ने कागज़ों में जिस सीसी रोड का निर्माण शुरू किया वह कहां बन रही है इसका जिक्र ही कही नहीं किया। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे द्वार पूंछने पर रोजगार सहायक ने बताया कि यह रोड कैलाश चौधरी से मथुरा के घर तक बननी है। पोर्टल पर तकनीकी एवं प्रशानिक स्वीकृति हो गई लेकिन यह नहीं बताया कि कितने मीटर सीसी रोड का निर्माण होगा।
इनका कहना है
आप इनकी शिकायत भिजवा दीजिये मैं दिखवाता हूं।
भगवान सिंह, सीईओ जपं शाहनगर
तकनीकी एवं प्रशासानिक स्वीकृति कर दी थी यह सचिव की जिम्मेदारी है कि वह पोर्टल पर दर्ज करें मैं उनसे बात करता हूं।
प्रशांत वर्मा, सहायक यंत्री जपं शाहनगर
Created On :   12 Sept 2025 12:12 PM IST