Panna News: उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची रैपुरा, सायबर अपराध के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची रैपुरा, सायबर अपराध के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
  • उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंची रैपुरा
  • सायबर अपराध के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Panna News: उत्तरप्रदेश पुलिस ने रैपुरा पहुंचकर एक साइबर ठगी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के डॉ. सुनील गुप्ता के साथ एक साइबर फ्रॉड हुआ था। जिसमें एक युवक ने सीबीआई अधिकारी बनकर उनसे बात की एवं अपराध न दर्ज करने के आवाज में पैसे मांगे। डॉक्टर से साइबर ठगों ने इकतीस हजार पांच सौ रुपए एक खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। इस मामले में कौशांबी पुलिस की साइबर शाखा में एक मामला पंजीबद्ध हुआ था। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें चारों मध्यप्रदेश के हैं एक अन्य साथी राजस्थान का है जो सीबीआई अधिकारी बनकर कॉल करता था पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इन्होंने भरतपुर में नब्वे हजार, सेंट्रल दिल्ली में पांच हजार, भटिंडा में दो लाख बीस हजार का फ्रॉड किया है। पकड़े गए चार आरोपियों में दो कटनी जिले के एवं दो पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के बघवार एवं खेरो गांव के बताए जा रहे हैं।

Created On :   11 Sept 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story