Panna News: जेके सीमेण्ट की सराहनीय पहल, कुपोषण की रोकथाम हेतु न्यूट्री बास्केट कार्यक्रम से ३६ बच्चों को मिला पोषण का संबल

जेके सीमेण्ट की सराहनीय पहल, कुपोषण की रोकथाम हेतु न्यूट्री बास्केट कार्यक्रम से ३६ बच्चों को मिला पोषण का संबल
  • जेके सीमेण्ट की सराहनीय पहल
  • कुपोषण की रोकथाम हेतु न्यूट्री बास्केट कार्यक्रम से ३६ बच्चों को मिला पोषण का संबल

Panna News: सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जेके सीमेंट पन्ना ने कुपोषण को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में अजयगढ़ में न्यूट्री बास्केट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं को आवश्यक पोषण सहायता और जागरूकता प्रदान करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजयगढ़ एसडीएम आलोक मार्को रहे। जिनके साथ बीएमओ डॉ. शोभाराम शर्मा, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी अशोक विश्वकर्मा व जेके सीमेंट पन्ना के सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मिलकर बच्चों को पोषण पोटलियाँ न्यूट्री बास्केट वितरित कीं।

36 बच्चों को मिला पोषण का सहारा

कार्यक्रम के तहत कुल 36 कुपोषित बच्चों को न्यूट्री बास्केट दी गईं। इन बास्केट्स में बच्चों की उम्र और उनकी पोषण संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए दाल, अनाज, प्रोटीन से भरपूर खाद्य सामग्री और विटामिन व मिनरल्स युक्त आहार शामिल किया गया। इस पहल का लक्ष्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि कुपोषित बच्चों की माताएँ भी इसमें शामिल हुईं। उन्हें बच्चों के खानपान, स्वच्छता और स्वास्थ्य की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने समझाया कि कुपोषण केवल भोजन की कमी से नहीं बल्कि जागरूकता की कमी से भी होता है। सही समय पर संतुलित आहार और उचित देखभाल से इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

अतिथियों ने की सराहना

मुख्य अतिथि एसडीएम आलोक मार्को ने जेके सीमेंट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा समाज और उद्योग मिलकर काम करें तो कुपोषण जैसी गंभीर समस्या का समाधान संभव है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाएगी। बीएमओ डॉ. शोभा राम शर्मा ने जोर देते हुए कहा कुपोषण का असर सिर्फ बचपन तक सीमित नहीं रहता यह जीवनभर स्वास्थ्य और विकास को प्रभावित करता है। ऐसे कार्यक्रक्र बच्चों का पोषण स्तर सुधारने के साथ-साथ माताओं को भी जागरूक करेंगे। जेके सीमेंट के सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा ने बताया जेके सीमेंट स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है। यह कार्यक्रम उसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है और हम भविष्य में भी ऐसे जन कल्याणकारी कार्य करते रहेंगे। इस पहल से बच्चों और उनकी माताओं के चेहरों पर खुशी और उम्मीद की नई चमक दिखाई दी। जेके सीमेंट की यह कोशिश केवल कुपोषण से लडऩे का एक प्रयास नहीं है बल्कि आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य देने का ठोस संकल्प है।

Created On :   11 Sept 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story