- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग बना हादसों...
Panna News: पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग बना हादसों का गढ्ढा, घटिया निर्माण से डामर उखड़ा

- पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग बना हादसों का गढ्ढा
- घटिया निर्माण से डामर उखड़ा
- पुलियों में सड़क के उखड़ऩे से वाहन चालते समय लगते है झटके
Panna News: केन्द्रीय सडक निधि योजना अंतर्गत लगभग 82 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च कर बनाए गए पन्ना से पहाड़ीखेरा मार्ग का हाल कुछ ही महीनों में बदहाल हो गया है। वर्ष 2023-24 में किए गए निर्माण कार्य के दौरान मशीनरी का सही उपयोग न होने और गुणवत्ता मानकों की अनदेखी के चलते यह सडक़ अब लोगों के लिए खतरे का सबब बन गई है। पूरी सडक़ ऊंची-नीची और लहरदार हो चुकी है जिस पर चलना दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए बेहद जोखिम भरा साबित हो रहा है। आए दिन सडक़ पर दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गई है। स्थिति यह है कि पुल-पुलियों के निर्माण में लापरवाही के कारण कई जगह सडक़ लगभग ६ इंंच तक पुलियों में धंस गई है। जिससे वाहन चलाते समय झटके लगते है निर्माण के कुछ ही महीनों बाद डामर की परत उखडऩे लगी और जगह-जगह गिट्टी, मिट्टी बाहर आ गई।
रिपेयरिंग कराई भी गई तो वह और अधिक ऊंचा-नीचा हो गई। अब यह पूरा रास्ता असमान और जंपिंग से भरा है जिस पर चलना लोगों की सुरक्षा के लिए चुनौती बना हुआ है। इस मार्ग पर एक और गंभीर समस्या आवारा जानवरों की है। पन्ना से पहाडीखेरा तक आसपास के गांवों से गुजरते समय पशुओं का अचानक सडक़ पर आ जाना दुर्घटनाओं को और बढ़ा देता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों की लागत से बनी यह सडक़ जनता के काम आने के बजाय उनकी जान जोखिम में डाल रही है। जब इस संबध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका काल रिसीव नहीं हो सका।
Created On :   10 Sept 2025 2:29 PM IST