- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुक्तिधाम में बना रहे सामुदायिक भवन...
Panna News: मुक्तिधाम में बना रहे सामुदायिक भवन को रोकने ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

- रैपुरा तहसील की ग्राम पंचायत अधराड
- मुक्तिधाम में बना रहे सामुदायिक भवन को रोकने ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
Panna News: रैपुरा तहसील की ग्राम पंचायत अधराड के लोगों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ आवास अधोसंरचना योजना के अंतर्गत गांव में पंद्रह लाख की लागत से एक सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया था। जो गांव के ही अंदर बनना था जिसका तकनीकी एवं प्रशसानिक स्वीकृति भी हो गई थी परंतु अचानक से पंचायत ने बिना ग्रामीणों का पक्ष जाने स्थान में परिवर्तन कर दिया। अब पंचायत गांव के श्मशान घाट में सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू कर रही है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है एवं काम को तत्काल रोकने तथा नई जगह सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार सामुदायिक भवन का उपयोग शुभ कार्यों के लिए किया जाता है परंतु श्मशान में बनने पर वहां कोई जाना भी नहीं चाहेगा। इस पर नायब तहसीलदार ने पंचायत सचिव एवं सरपंच को नोटिस जारी करने के मौखिक आदेश तुरंत दिए हैं।
Created On :   10 Sept 2025 2:18 PM IST